वसंत पंचमी पर हुई पतंगबाजी, चाइनीज डोर से 12 जख्मी

सरहिद बुधवार को सरहिद में वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 12:00 AM (IST)
वसंत पंचमी पर हुई पतंगबाजी, चाइनीज डोर से 12 जख्मी
वसंत पंचमी पर हुई पतंगबाजी, चाइनीज डोर से 12 जख्मी

दीपक सूद, सरहिद : बुधवार को सरहिद में वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पतंगबाजी के शौकीनों ने पतंगें उड़ाई। इस दौरान प्रशासन द्वारा चाइनीज डोर पर लगाई पाबंदी के दावे भी खोखले साबित हुए। अधिकतर पतंगबाजों ने चाइनीज डोर का ही इस्तेमाल किया। इसका नतीजा राहगीरों व बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ा।

चाइनीज डोर की चपेट में आने से करीब दर्जनभर राहगीर घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इसके अलावा पतंगबाजी के दौरान छत से गिरकर चार लोग जख्मी हुए, इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण चंडीगढ़ रेफर किया गया। ज्यादातर मकानों की छतों पर डीजे और साउंड सिस्टम भी चलते रहे।

---------

ड्रैगन डोर से ये हुए घायल

1. बाबू (42) निवासी नजदीक ज्योति स्वरूप मोड़ सरहिद अपनी बाइक पर सरहिद से चावला चौक की ओर जा रहे थे, अचानक फ्लाईओवर पर उनके सामने प्लास्टिक डोर आ गई। डोर से गला बचाने के लिए हाथ आगे किया तो अंगूठा कट गया। उन्हें सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया। इसके अलावा अवनीत कौर (22) निवासी राजिदरगढ़ जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के पास स्कूटी पर जा रही थी तो प्लास्टिक डोर से उंगली पर गहरा कट लगा। उसे भी सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। बाइक सवार बिक्रम सिंह (23) निवासी सरहिद को ब्रह्ममाजरा के पास ड्रैगन डोर की चपेट में आ गए। इससे उनके माथे पर कट लग गया। अविनाश कुमार निवासी सरहिद के हाथ पर कट लगा। रोहल निवासी सरहिद के मुंह पर कट लगा। कुलदीप वर्मा निवासी हमांयुपुर की नाक पर गंभीर कट लगा।

------

छत से गिरकर यह हुए घायल

पतंगबाजी के दौरान मोनू निवासी ब्रह्ममाजरा, दविदर सिंह निवासी बहादुरगढ़, करतार सिंह निवासी सरहिद और दिनेश कुमार निवासी सरहिद छत से गिरकर घायल हुए। दविदर सिंह दूसरी मंजिल से नीचे गिरने कारण गंभीर घायल हुआ। उसे सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से सेक्टर-32 चंडीगढ़ रेफर किया गया।

---------

पुलिस ने मामले दर्ज किए: एसपी

एसपी (आइ) हरपाल सिंह ने कहा कि प्लास्टिक डोर को लेकर किसी प्रकार की ढील नहीं थी। पुलिस ने कई मामले दर्ज किए और डोर भी बरामद की। वसंत से एक दिन पहले सरहिद से 400 गट्टू बरामद किए।

chat bot
आपका साथी