आरसी बनवाने वाले एजेंट की दबंगई, आरटीए दफ्तर के कर्मचारी को बोला, अगर काम में लगाया अड़ंगा तो पड़ेगा पंगा

जेआरसी दी रजिस्ट्रेशन दे कम विच्च कोई अड़चन पाई तां तेरे लई पंगा खड़ा होवेगा, यह धमकी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) दफ्तर के कर्मचारी प्रमोद को उसके मोबाइल फोन पर आरसी बनवाने वाले एक प्राइ?वेट एजेंट ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 08:19 PM (IST)
आरसी बनवाने वाले एजेंट की दबंगई, आरटीए दफ्तर के कर्मचारी को बोला, अगर काम में लगाया अड़ंगा तो पड़ेगा पंगा
आरसी बनवाने वाले एजेंट की दबंगई, आरटीए दफ्तर के कर्मचारी को बोला, अगर काम में लगाया अड़ंगा तो पड़ेगा पंगा

बल¨वदरपाल ¨सह, पटियाला

जेआरसी दी रजिस्ट्रेशन दे कम विच्च कोई अड़चन पाई तां तेरे लई पंगा खड़ा होवेगा, यह धमकी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) दफ्तर के कर्मचारी प्रमोद को उसके मोबाइल फोन पर आरसी बनवाने वाले एक प्राइ?वेट एजेंट ने दी। मामला शुक्रवार का है। इस धमकी के बाद दफ्तर के कर्मचारियों में हलचल पैदा हो गई। वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भी एजेंट की इस धमकी से इतना डर गया है कि वह अब इस दफ्तर से अपने तबादला तक करवाने की सोच रहा है। उधर अब दफ्तरी अधिकारियों की ओर से यह छानबीन की जा रही है कि धमकी देने वाला एजेंट कौन है।

एजेंट के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

आरटीए दफ्तर कर्मचारी प्रमोद ने बताया कि शुक्रवार उसके मोबाइल 7009264746 पर किसी अंजान नंबर से फोन आया। कोई प्रदीप नाम का व्यक्ति बोल रहा था। कर्मचारी ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे सीधा कहा कि अगर आरसी की रजिस्ट्रेशन के काम में किसी प्रकार की कोई अड़चन लगाई तो उसके लिए पंगा खड़ा हो सकता है। प्रमोद ने बताया कि उसने फोन करने वाले व्यक्ति से पूछा कि कौन की आरसी की रजिस्ट्रेशन की बात कह रहा है, क्योंकि उसका काम आरसी की रजिस्ट्रेशन करना नहीं है, के सवाल पर प्रदीप नामक व्यक्ति ने कहा कि उसने बस समझा दिया है। इसके बाद फोन बंद कर दिया गया। हालांकि नंबर का पता नहीं चला कि कौन सा नंबर है पर इस मामले संबंधी दफ्तरी अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। वहीं दूसरी इस मामले की एक शिकायत यहां थाना त्रिपड़ी पुलिस को भी दे दी गई है। प्रमोद ने कहा कि सुनने को मिल रहा है कि धमकी देने वाला एक एजेंट ही है। डर है कि इस तरह का व्यक्ति किसी प्रकार का नुकसान पहुंचा सकता है। उधर आरटीए गुरप्रीत ¨सह ¨थद ने कहा कि शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी।

अंबाला के वाहनों की आरसी की गलत रजिस्ट्रेशन की आशंका

आरटीए दफ्तर में अंबाला के वाहनों की आरसी की पटियाला दफ्तर में गलत ढंग से रजिस्ट्रेशन करने के मामले की आशंका जताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इसी मामले को लेकर एजेंट ने दफ्तरी कर्मचारी को धमकी दी। हालांकि कर्मचारी का इस काम से कोई संबंध नहीं है। दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि आरसी गलत रजिस्ट्रेशन मामले को लेकर दफ्तर का एक क्लर्क अंबाला में भी पड़ताल करने के लिए गया था। बहरहाल पूरा मामला क्या है, के बारे में एजेंट पर कार्रवाई के दौरान ही सामने आएगा।

chat bot
आपका साथी