झारखंड ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 318 रन

अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी दौरान ध्रुव पांडव स्टेडियम में पंजाब बनाम झारखंड मैच के पहले दिन झारखंड ने साहिल राज के शानदार शतक की बदौलत 9 विकेट पर 31

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 07:39 PM (IST)
झारखंड ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 318 रन
झारखंड ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 318 रन

जागरण संवाददाता, पटियाला

चार दिवसीय अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के तहत ध्रुव पांडव स्टेडियम में पंजाब बनाम झारखंड के बीच मैच के पहले दिन सोमवार को झारखंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इस दौरान साहिल राज के शानदार शतक की बदौलत झारखंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए हैं। इसमें साहिल राज ने नॉटआउट रहते हुए 102 रनों का योगदान दिया।

वहीं, दूसरी ओर पंजाब की तरफ से अमित शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट और अर्जुन ने 3 विकेट लिए।

झारखंड के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। वहीं, विनीत चौहान ने 27 व पंकज कुमार ने 18 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेष्ठ सागर ने 65 रनों की पारी खेली। इसके अतिरिक्त अंकित ने 31, तरन मरवाहा ने 17, आयुष ने 33, युवराज ने 08 व मनीशी 00 व अमित कुमार 04 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर झारखंड की ओर से साहिल 102 रनों पर और सुशांत मिश्रा शून्य पर खेल रहे थे।

chat bot
आपका साथी