आइएमए ने आरजीएमसी में मेडिकल कैंप लगाया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पटियाला चैप्टर ने राजिदरा जिमखाना एवं महिदरा क्लब (आरजीएमसी) में निश्शुल्क डायबिटीज व हार्ट चेकअप कैंप लगवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:50 PM (IST)
आइएमए ने आरजीएमसी में मेडिकल कैंप लगाया
आइएमए ने आरजीएमसी में मेडिकल कैंप लगाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पटियाला चैप्टर ने राजिदरा जिमखाना एवं महिदरा क्लब (आरजीएमसी) में निश्शुल्क डायबिटीज व हार्ट चेकअप कैंप लगवाया। कैंप में ब्लड प्रेशर व शूगर की बीमारियों के माहिर डा. रोहित अग्रवाल व दिल की बीमारियों के माहिर डा. विवेक सिगला ने क्लब सदस्य व उनके परिवार के सदस्यों की जांच की। डा. रोहित अग्रवाल ने बताया कि हर व्यक्ति की शूगर खाली पेट 90 और 130 होनी चाहिए। वहीं खाना खाने के बाद शूगर का लेवल 140 और 180 होना चाहिए। ब्लड प्रेशर व शूगर स्थिर रखने के लिए घर में व्यायाम करें, रस्सी कूदें जिससे की शरीर को तंदुरुस्त रखने में सहायता मिलेगी। आरजीएमसी के प्रधान विनोद ढूंढिया व सचिव अमरिदर पावला ने डाक्टरों की टीम का क्लब सदस्यों के लिए मेडिकल कैंप आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। मौके पर आइएमए के प्रधान डा. नीरज गोयल, डा. निधी बंसल, डा. हरसिमरण तुली, डा. रोहित सिगला, डा. आशीष गुप्ता, डा. मीनाक्षी सिगला, डा. विशाल खरबंदा, डा. अजय सिगला, कल्ब कमेटी से संचित गर्ग, मोहित सोढी, सत्यन शर्मा के साथ कई सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी