होम्योपैथी शिविर में 70 लोगों को बांटी दवा

पटियाला आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम और एजुकेशन रिलीफ और वेलफेयर सोसायटी ने कोरोना महामारी के विरुद्ध गांव हल्लोताली में होम्योपैथी मेडिकल कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:34 PM (IST)
होम्योपैथी शिविर में 70 लोगों को बांटी दवा
होम्योपैथी शिविर में 70 लोगों को बांटी दवा

जेएनएन, पटियाला : आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम और एजुकेशन रिलीफ और वेलफेयर सोसायटी ने कोरोना महामारी के विरुद्ध गांव हल्लोताली में होम्योपैथी मेडिकल कैंप लगाया। कैंप का उद्घाटन अवतार सिंह सरपंच हल्लोताली ने किया। इस दौरान हर प्रकार के मरीजों का इलाज कर निश्शुल्क दवा बांटी गई। कैंप का प्रबंध डॉ. सुरजीत वर्मा और डॉ. बिक्रमजीत सिंह ने किया था। डॉ. सुरजीत वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के अधीन मंत्रालयों और होम्योपैथिक विभाग पंजाब की हिदायत अनुसार कोरोना वायरस के लिए इम्यूनिटी बूस्टर दवा आरसैनिकम अलब कोरोना के हमले से बचाने के लिए प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाती है और शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। इस दवा का वितरण कैंप में तकरीबन 70 परिवारों को किया गया।

इस अवसर पर आचार्य जैदेवानंद अवधूत, संदीप सिंह क्लब प्रधान, तरसेम सिंह पंच, सुखविदर सिंह पंच, परनीत कौर, डॉ. जग्गा सिंह, दविदर सिंह, रजनीश वर्मा और बृज लाल ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी