सीएमओ डॉ. दविदरजीत कौर को सेहतमंत्री ने सम्मानित किया

चंडीगढ़ में करवाए राज्य स्तरीय समारोह दौरान डॉ. दविदरजीत कौर को सम्मनित किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 11:28 PM (IST)
सीएमओ डॉ. दविदरजीत कौर को सेहतमंत्री ने सम्मानित किया
सीएमओ डॉ. दविदरजीत कौर को सेहतमंत्री ने सम्मानित किया

जेएनएन, पटियाला : परिवार नियोजन प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चों के जन्म में अंतर करने वाली तकनीक पीपीयू सीडी में पंजाब भर में दूसरा स्थान प्राप्त करने और गत दिन परिवार भलाई विभाग की तरफ से चंडीगढ़ में करवाए राज्य स्तरीय समारोह दौरान डॉ. दविदरजीत कौर को सम्मनित किया गया है । डॉ. दविदरजीत कौर जो प्राथमिक सेहत केंद्र कालोमाजरा में तैनात हैं ने 2018 -19 के दौरान 584 औरतों को बच्चों के जन्म में अंतर डालने वाली पोस्ट पार्टम आइयूसीडी तनकनीक की सेवाएं दीं । ऐसा करके सरकारी क्षेत्र में पोस्ट पार्टम आईयूसीडी तकनीक की सेवाएं देने वाले डॉ. दविदरजीत कौर राज्य में दूसरे नंबर पर रही । जिस कारण सेहतमंत्री जीएस सिद्धू ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर करवाए राज्य स्तरीय समारोह में उनको सम्मानित किया है । इसके इलावा परिवार भलाई के कार्यो में जिले भर में बढि़या कारगुजारी वाले शुतराणा ब्लॉक की एएनएम किरण कौर और ब्लॉक हरपालपुर की आशा हरप्रीत कौर को भी इस राज्य स्तरीयसमारोह के दौरान सेहत मंत्री ने सम्मानित किया ।

chat bot
आपका साथी