सरकार से गोशालाओं के कनेक्शन जोड़ने की मांग

जासं, पटियाला गो रक्षा दल ने बिजली बोर्ड की ओर से मोगा, ब¨ठडा व फिरोजपुर में पांच गोशाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2017 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 18 Apr 2017 05:12 PM (IST)
सरकार से गोशालाओं के कनेक्शन जोड़ने की मांग
सरकार से गोशालाओं के कनेक्शन जोड़ने की मांग

जासं, पटियाला

गो रक्षा दल ने बिजली बोर्ड की ओर से मोगा, ब¨ठडा व फिरोजपुर में पांच गोशालाओं के कनेक्शन काटे जाने की कड़ी ¨नदा की है। गो रक्षा दल के सदस्य रोहित चौधरी ने कहा कि कुछ लोग गायों को बूढ़ी व दूध न देने की अवस्था में पहुंच जाने पर सड़कों पर मरने के लिए छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं गायों को कुछ रुपयों के खातिर बूचड़खानों में बेच दिया जाता है। ऐसी गायों के लिए गो भक्तों की मदद से गोशालाओं में सैकड़ों की संख्या में गायों की देखरेख की जाती है तथा बूच्चड़खानों की भेंट चढ़ने से बचाया जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सकार के समय गोशालाओं को मुफ्त बिजली दी जाती रही है, जबकि पंजाब में गोशालाओं को आर्थिक मदद तथा बूचड़खानों को बंद करने के बजाय गोशालाओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रद्र ¨सह को यह फैसला वापस लेते हुए पहले की तरह मुफ्त बिजली तथा पांच गोशालाओं के काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी