कोहरे ने थामे वाहनों के पहिये, ट्रेनें लेट

संस, पटियाला प्रदेश में कोहरे का कहर शुरू हो गया है। इससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है। को

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 07:55 PM (IST)
कोहरे ने थामे वाहनों के पहिये, ट्रेनें लेट

संस, पटियाला

प्रदेश में कोहरे का कहर शुरू हो गया है। इससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है। कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। सबसे अधिक असर श्रीगंगानगर, अमृतसर व दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों पर पड़ा रहा है, जिससे ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 9 घंटे स्टेशन देरी से पहुंची। वहीं ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान हैं। पटियाला रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर गया है।

वीरवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार हुई। इसमें हमेशा समय पर आने वाली इंटरसिटी जैसी ट्रेन दो घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा श्रीगंगानगर से आने वाली 4 व दादर एक्सप्रेस 9 घंटे देरी से पटियाला पहुंची।

ट्रेनों के अत्याधिक लेट होने की वजह से यात्रियों को खाने पीने की दिक्कतें हो रही है। इसकी शिकायत भी यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से की है। अधिकारी के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर पड़ रही धुंध के चलते ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं।

बाक्स

रेलवे पूछताछ 139 पर फोन करके ही घर से निकलें

रेलवे स्टेशन मास्टर एसएस चीमा ने बताया कि आने वाले दिन में धुंध अगर बढ़ती है तो ट्रेन आगे और भी देरी से पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले रेलवे पूछताछ 139 पर फोन पर संबंधित ट्रेन के आने का समय पता करने के बाद ही निकलें।

chat bot
आपका साथी