राजपुरा में खुले में कूड़ा फेंकने पर पांच से 20 हजार रुपये होगा जुर्माना

राजपुरा नगर कौंसिल ने खुले में कूड़ा फेंकते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव पास किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 12:50 AM (IST)
राजपुरा में खुले में कूड़ा फेंकने पर पांच से 20 हजार रुपये होगा जुर्माना
राजपुरा में खुले में कूड़ा फेंकने पर पांच से 20 हजार रुपये होगा जुर्माना

संस, राजपुरा : राजपुरा नगर कौंसिल ने खुले में कूड़ा फेंकते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव पास किया है। कौंसिल की मीटिग प्रधान नरिद्र शास्त्री की अगुआई में हुई जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे विधायक हरदयाल सिंह कंबोज ने भी भाग लिया। नगर कौंसिल मीटिग में सडक पर कूड़ा फैंकने को लेकर आए प्रस्ताव में कहा गया कि कुछ शरारती तत्व ओर गांव वाले सडक पर कूड़ा फैंकते हैं, इसलिए सालिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2019 के तहत पहली बार पांच हजार रुपए, दूसरी बार दस हजार ओर तीसरी बार पकड़े जाने पर बीस हजार रुपए जुर्माना लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। नगर कौंसिल द्वारा सड़कों को टूटने से बचाने को गलियों मोहल्ले में बिल्डिग मेटीरियल की टिप्परों व ट्रकों से सप्लाई को दूर रखने का फैसला किया गया और पकड़े जाने पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाने को हरी झंडी दी गई। भाजपा पार्षद पवन मुखीजा ने कहा नगर कौंसिल ने मई 2018 को बसेरा प्रोजेक्ट मामले की जांच करने का प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन जांच शुरू नही हो पायी। हाऊस में मौजूद कई पार्षदों ने भी इसका समर्थन किया। प्रधान नरिद्र शास्त्री ने कहा कि मामले की जांच को लेकर मैंने ही प्रस्ताव को हाउस में रखा था और आगे उच्चधिकारियो को भी भेजा गया था जिसे दोबारा लिखकर भेजा जाएगा। टैंट की वजह से सडकों को नुक्सान पहुंचने को लेकर जागरूक करने के इरादे से टैंट हाउस मालिकों से मीटिग कर कौंसिल के फैसले से अवगत करवाया जाएगा। मीटिग में कहा गया कि वाशिग सैंटर चलाने वाले मालिक नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं। इसलिए आने वाले समय में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महावीर मंदिर रोड, दुर्गा मंदिर रोड से एनटीसी स्कूल, गुरूद्वारा सिंह सभा रोड से पटियाला रोड, सरला रोड से एपी जैन व पटियाला रोड, जैस्पर चौक से केके स्कूल,बहावलपुर भवन से ज्ञान थला, पीएमएन कालेज से आइटीआई चौक को कमर्शियल रोड बनाने का प्रस्ताव पास किया गया।

chat bot
आपका साथी