वेरका मिल्क प्लांट से भरे आठ सैंपल

सेहत विभाग एंव फूड सेफ्टी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से वेरका मिल्क प्लांट पटियाला से प्रॉडक्टस के पांच सैंपल भरे गए ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 11:19 PM (IST)
वेरका मिल्क प्लांट से भरे आठ सैंपल
वेरका मिल्क प्लांट से भरे आठ सैंपल

जागरण संवाददाता, पटियाला : मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अधीन सेहत विभाग एंव फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शुक्रवार को सरहिद रोड पर स्थित वेरका मिल्क पलांट की चेकिंग करते हुए दूध व दूध से बने उत्पादों के आठ सैंपल लिए हैं। •िाला सेहत अफसर डॉ. सतिदर सिंह ने बताया कि दूध, पनीर, देसी घी, लस्सी, मैंगो लस्सी, इलायची दूध, चॉकलेट, दूध के 8 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं। जांच रिपोर्ट में खामी मिली तो फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने इसे रूटीन चेकिंग बताया।

chat bot
आपका साथी