पंजाब में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, खानपान में इन बातों का रखें ध्यान

स्वाइन फ्लू ने पंजाब में भी दस्तक दे दी है। इसके कारण पटियाला के गांव जंडौली निवासी पचास वर्षीय महिला की मौत हो गई।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 08:51 PM (IST)
पंजाब में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, खानपान में इन बातों का रखें ध्यान
पंजाब में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, खानपान में इन बातों का रखें ध्यान

जेएनएन, पटियाला। स्वाइन फ्लू ने पंजाब में भी दस्तक दे दी है। इसके कारण पटियाला के गांव जंडौली निवासी पचास वर्षीय महिला की मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से इस वर्ष यह पंजाब में पहली मौत है। महिला 6 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती हुई थी।

डॉक्टर गुरमीत ने बताया कि विभाग के निर्देशों के मुताबिक महिला का उसके गांव में मेडिकल सावधानियों के साथ संस्कार करवा दिया गया है। वहीं उसके परिवार का भी विभाग की ओर से ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है, ताकि वह इस बीमारी की चपेट में न आ सकें। बता दें, इससे पूर्व हरियाणा में भी स्वाइन फ्लू दस्तक दे चुका है। इससे हरियाणा में तीन लोगों की मौत हो गई।

इन्फ्लुएंज़ा और स्वाइन फ्लू के आयुर्वेदिक उपचार

इन बीमारियों के होने का मतलब ही है रोग प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना। इसे बढ़ाने के लिए अदरक की चाय, तुलसी का स्वरस और आंवले का जूस पी सकते हैं। ऐसी बीमारियों में बहुत ही कारगर होता है काढ़ा पीना। इसे बनाने के लिए तुलसी के 10 से 15 पत्ते, 5 से 7 काली मिर्च, 3 लौंग और एक छोटा-सा अदरक का टुकड़ा या इसका पेस्ट लेकर थोड़े से पानी में कुछ देर तक उबाल लें। हल्का ठंडा होने पर इसमें शहद मिला कर पिएं। जो भी जीवाणु संक्रमण हैं या विषाणुजनित संक्रमण हैं उनसे बचने के लिए घर में दीया-बत्ती भी जलाएं। देवदारु, राल, कर्पूर और नीम के पत्ते मिला कर धूपन कर सकते हैं। इसकी रोक-थाम के लिए कर्पूर जला भी सकते हैं और इसे खा भी सकते हैं। बहुत ही कम मात्रा में अगर कर्पूर खाया जाता है तो इससे रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। वैसे तो तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीने से रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। इसमें मधु पिप्पली का प्रयोग भी किया जा सकता है। 1 से 2 ग्राम पिप्पली लें। बड़ों को पीना है तो इसमें दोगुनी मात्रा में शहद मिलाएं और बच्चों के लिए चार गुनी मात्रा मिलाकर बनाएं। इस तरह की बीमारियों में नाक में जलन होती है छींकें आती हैं और गले में भी बहुत ज्यादा तकलीफ होती है। गले में हो रही खराश में आराम के लिए नमक के पानी से गरारे करें या फिर त्रिफला का काढ़ा भी फायदेमंद होता है। और नाक में हो रही जलन के लिए सरसों का तेल या फिर गाय के शुद्ध घी के 4 से 6 बूंद नाक में रोज़ाना डालने से जलन भी कम होती है साथ ही नाक भी साफ रहती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इन्फ्लुएंज़ा और फ्लू में खांसी की प्रॉब्लम भी होती है तो इसे दूर करने के लिए शीतोलोप्लादि चूर्ण का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधे से 1 चम्मच शीतोलोप्लादि चूर्ण को शहद के साथ सुबह-शाम लेने पर खांसी में बहुत ज़्यादा आराम मिलता है। इसके अलावा गुडूची, पुष्कर मूल, पिप्पली और तुलसी मिलाकर इसका भी एक काढ़ा तैयार कर सकते हैं जिससे इन्फ्लुएंज़ा बीमारी में बहुत जल्द आराम मिलता है। स्वाइन फ्लू से बचने के लिए अगर कपूर को रुमाल में रखकर 10-10 मिनट में सूंघते रहने से संक्रमण काफी हद तक कम हो जाता है। अंकुरित अन्न नहीं खाना चाहिए, गुरु अन्न जो पचने में भारी होता है या देर से पचता है उसे भी खाने से बचना चाहिए। ऐसी चीज़ों को भी खाने से बचें जिसमें तिल शामिल हो। बहुत ज़्यादा व्यायाम नहीं करना चाहिए। ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए। जिससे की हमारी रोग-प्रतिरोधक शक्ति कम हो।

हमें क्या क्या करना चाहिए?

जितना हो सके आराम करना चाहिए। व्रत रखना भी बेहतर रहेगा। जितना हो सके हल्का भोजन करें जैसे खिचड़ी आदि, जो जल्दी पच जाता है।

कौन-कौन सी चीज़ें खा सकते हैं?

लौकी, परवल, तोरई, टिंडा, करेला, इन सबका प्रयोग किया जा सकता है। जीवत्री का साग, मकोई का साग या फिर पेठा का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है। इन्फ्लुएंज़ा और स्वाइन फ्लू में आयुर्वेद में वर्णित पथ्य-अपथ्य और जो बचाव के तरीके बताए गए हैं। अगर उनका पालन सही तरीके से करते हैं तो इन्फ्लुएंज़ा और स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी