टावर पर चढ़े बेरोजगार बोले-मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे

राज्य भर में दस हजार ईटीटी अध्यापकों के खाली पदों पर भर्ती समेत अन्य मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर दो बेरोजगारों का प्रदर्शन सोमवार को 16 दिन पूरे हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 05:36 PM (IST)
टावर पर चढ़े बेरोजगार बोले-मांगें  पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे
टावर पर चढ़े बेरोजगार बोले-मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे

जागरण संवाददाता, पटियाला : राज्य भर में दस हजार ईटीटी अध्यापकों के खाली पदों पर भर्ती समेत अन्य मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर दो बेरोजगारों का प्रदर्शन सोमवार को 16 दिन पूरे हो गए। हालांकि प्रशासन द्वारा बेरोजगारों के साथ फोन पर बात करके उन्हें खाना मुहैया करवाने और प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही गई, लेकिन बेरोजगारों ने मांगे मानने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी देते हुए कुछ भी खाने पीने से इन्कार कर दिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए यूनियन के प्रेस सचिव दीप बनारसी ने बताया कि यूनियन की तरफ से शिक्षा मंत्री के आयोजनों का निरंतर तौर पर घेराव किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक दो जगह शिक्षा मंत्री के आयोजनों में बेरोजगारों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन उनकी मांगों और प्रदर्शन को लेकर गंभीर नहीं है। जिसका सुबूत इससे मिलता है कि वादा करने के बावजूद पिछले एक हफ्ते से बेरोजगारों को सीएम के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार के साथ मीटिग संबंधी लिखित पत्र नहीं दिया जा रहा। जिसके रोष में यूनियन द्वारा जल्द बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी