जिले में आक्सीजन की कमी नहीं, लोग अफवाह न फैलाएं : डीसी

डीसी कुमार अमित आज जिले में आक्सीजन सप्लाई और स्टाक का जायजा लेने के बाद कहा कि जिले में आक्सीजन की कमी नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:54 PM (IST)
जिले में आक्सीजन की कमी नहीं, लोग अफवाह न फैलाएं : डीसी
जिले में आक्सीजन की कमी नहीं, लोग अफवाह न फैलाएं : डीसी

जागरण संवाददाता, पटियाला : डीसी कुमार अमित आज जिले में आक्सीजन सप्लाई और स्टाक का जायजा लेने के बाद कहा कि जिले में आक्सीजन की कमी नहीं है। डीसी ने एडीसी विकास व आक्सीजन सप्लाई के नोडल अफसर डा. प्रीति यादव, पीआरटीसी एएमडी नितेश सिगला, जोनल ड्रग लाइसेंसिग अथारिटी नवजोत कौर, जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर अंगद सिंह सोही के साथ आक्सीजन सप्लाई का मुआयना करने के लिए राजपुरा स्थित जलन गैस कंपनी के आक्सीजन प्लांट का दौरा किया। उन्होंने कंपनी के एमडी एसके जलन और राजीव जलन के साथ मीटिग करके लिक्विड मेडिकल आक्सीजन के स्टाक के साथ उत्पादन का जायजा लिया।

डीसी ने लोगों से अपली की कि वे आक्सीजन से जुड़ी अफवाह न फैलाएं और न ही आक्सीजन की गलत जानकारी पर यकीन करें। सरकारी राजिंदरा अस्पताल समेत बाकी सरकारी और निजी अस्पतालों के कोविड वार्डों में मरीजों के लिए अपेक्षित आक्सीजन की सप्लाई के लिए उत्पादन और अपेक्षित लिक्विड मेडिकल आक्सीजन का स्टाक मौजूद है। जिले में आक्सीजन की स्पलाई पर निगरानी के लिए जिला कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ-साथ सप्लाई निरंतर करने और इसका मुआयना करने के लिए टीमों का गठन किया है। इमरजेंसी में मरीजों को किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में आक्सीजन पहुंचाने के लिए 24 घंटे आक्सीजन बैंक सेवा 'आक्सीजन आन व्हील' शुरू की है।

chat bot
आपका साथी