कम वेतन देकर शोषण का शिकार हो रहे मुलाजिम, धरना 30 को

कम वेतन के विरोध में पावरकाम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन सब डिविजन अर्बन स्टेट पटियाला ने 30 जनवरी को धरना देने की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:11 AM (IST)
कम वेतन देकर शोषण का शिकार हो रहे मुलाजिम, धरना 30 को
कम वेतन देकर शोषण का शिकार हो रहे मुलाजिम, धरना 30 को

जागरण संवाददाता पटियाला : कम वेतन के विरोध में पावरकाम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन सब डिविजन अर्बन स्टेट पटियाला ने 30 जनवरी को धरना देने की घोषणा की। शुक्रवार को यूनियन की मीटिग में मुलाजिम नेताओं ने सभी सदस्यों को धरने में परिवार समेत आने को कहा। सर्कल प्रधान हरमीत सिंह, टेक चंद राजेश कुमार नसीब सिंह ने बताया कि पावरकाम में काम कर रहे एचबी ठेका मुलाजिमों को कम वेतन पर भर्ती कर अंधा शोषण किया जा रहा है। ठेके पर रखे गए मुलाजिमों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा। पंजाब सरकार लेबर कमिश्नर पंजाब के नोटिफिकेशन मुताबिक तो कम से कम वेतन मिलना चाहिए। यहां तक कि लंबे समय से काम कर रहे एचबी ठेका मुलाजिमों के को ईपीएफ, ईएसआइ का कोई भी हिसाब नहीं दिया जा रहा। यूनियन सदस्यों ने कहा कि मांग पत्र में सभी दर्ज मांगों को पावर कॉम प्रबंधन तुरंत हल करे। मुलाजिम नेताओं ने कहा यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो मजबूरन लेबर कमिश्नर पंजाब के मुख्य ऑफिस के आगे मुलाजिम परिवार समेत 30 जनवरी को धरना देंगे।

chat bot
आपका साथी