राजपुरा में लीगल एंड क्लीनिक का उद्घाटन

पटियाला: जिला और सेशन जज कम -चेयरमैन, जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी संजीव बेरी ने एसडीएम दफ्तर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 06:25 PM (IST)
राजपुरा में लीगल एंड क्लीनिक का उद्घाटन
राजपुरा में लीगल एंड क्लीनिक का उद्घाटन

पटियाला: जिला और सेशन जज कम -चेयरमैन, जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी संजीव बेरी ने एसडीएम दफ्तर राजपुरा में लीगल एंड क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस मौके पर संजीव बेरी ने बताया कि एसडीएम कोर्ट में सीनियर सिटीजन की सहायता के लिए इस क्लीनिक की शुरुआत की गई है। इस क्लीनिक में सुरिंदर कुमार पैरा लीगल वालंटियर हर वीरवार अपनी सेवाएं देंगे। इस मौके पर आशीष कुमार बांसल ने लोगों को कानून संबंधित जागरूक किया गया और उनको यह भी बताया गया कि वह व्यक्ति जो अनुसूचित जाति, औरत, अपंग, कुदरती आपदा का शिकार और जिसकी वार्षिक आमदन 1,50,000 से कम है मुफ्त कानूनी सेवा लेने का हकदार है।

इस मौके पर मिस सुमन अग्निहोत्री एसडीजेएम, राजपुरा, संजीव कुमार, एसडीएम, राजपुरा, वरिंदर कौशल प्रधान बार एसोसिएशन राजपुरा, बार एसोसिएशन के सदस्य व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी