पटियाला में फल व्यापारी आत्महत्या मामले के दो महीने बाद पांच पार्टनरों पर हुआ मामला दर्ज

थाना लाहौरी गेट के अंतर्गत आते सुंदर नगर निवासी केला व्यापारी महिंदर कुमार के खुदकुशी मामले में पुलिस ने दो महीने बाद केस दर्ज कर लिया है। 26 सितंबर को घर से निकले महिंदर कुमार की लाश 28 सितंबर को नरवाना ब्रांच नहर ज्योतिसर कुरुक्षेत्र हरियाणा से मिली थी।

By Edited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 10:48 AM (IST)
पटियाला में फल व्यापारी आत्महत्या मामले के दो महीने बाद पांच पार्टनरों पर हुआ मामला दर्ज
सुंदर नगर निवासी केला व्यापारी महिंदर कुमार। (फाइल फोटो)

पटियाला, जेएनएन। थाना लाहौरी गेट के अंतर्गत आते सुंदर नगर निवासी केला व्यापारी महिंदर कुमार के खुदकुशी मामले में पुलिस ने दो महीने बाद केस दर्ज कर लिया है। 26 सितंबर को घर से निकले महिंदर कुमार की लाश 28 सितंबर को नरवाना ब्रांच नहर ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा से मिली थी। खुदकुशी करने से पहले महिंदर कुमार ने अपनी डाक्टर बेटी को मोबाइल पर वायस मेसेज भेजा था। इसमें अपने पार्टनरों के कथित धोखे से तंग आकर नहर में कूदने की बात कही।

इस मामले में पड़ताल के बाद महिंदर कुमार की बेटी गीता के बयानों पर यशपाल सिंधी निवासी एसएसटी नगर, सतनाम हसीजा निवासी अंबे अपार्टमेंट साईं मार्केट, राजीव रहेजा निवासी अरोड़ियां वाली गली पटियाला, रमेश गर्गिश निवासी गुरु नानक नगर व मनिंदर शर्मा निवासी गुरु नानक नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना इंचार्ज मंदीप कौर ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। यह है पूरा मामला शिकायतकर्ता डा. गीता के मुताबिक उनके पिता ने साल 2010 में सतनाम हसीजा के साथ एक कोल्ड स्टोर खरीदा था और अपनी पूंजी इसमें लगा दी थी। पार्टनर सतनाम हसीजा और अन्य लोगों ने मिलकर गड़बड़ी करनी शुरू कर दी तो उनके पिता ने पार्टनरशिप से इन लोगों को निकाल दिया था। कोल्ड स्टोर के लिए इन लोगों ने बैंक से करीब सवा दो करोड़ का लोन लिया था।

नवंबर 2019 में बेटी की शादी करने के बाद महिंदर कुमार ने दोस्त यशपाल की सलाह पर अकाउंट्स का काम देखने के लिए मनिंदर सिंह व उसके पिता रमेश गर्गिश को पार्टनर बना लिया। इन लोगों ने मिलकर बैंक से बाला जी कोल्ड स्टोर के नाम से 50 लाख रुपये की लिमिट बनवाई। रमेश, मनिंदर शर्मा व राजीव रहेजा के बीच जनवरी 2020 में एक पार्टनरशिप वाली डीड बनवाई थी, जिसका खाता चैक करने पर पचास लाख से डेढ़ से दो करोड़ रुपये का हिसाब सही नहीं मिला। साल 2016 में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी। पैसों के कर्ज व पार्टनरशिप में मिले धोखे के बाद से परेशान चल रहे म¨हदर कुमार ने खुदकुशी कर ली थी।

chat bot
आपका साथी