मॉडल टाउन सीएचसी में जन्मदिन पार्टी, नियमों का उल्लंघन

पटियाला मॉडल टाउन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में डॉक्टरों के साथ स्टाफ सदस्यों ने सेंटर की मुखी डॉ. नवजिदर कौर सोढी का जन्मदिन मनाकर खुले तौर पर नियमों का उल्लघंन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:02 AM (IST)
मॉडल टाउन सीएचसी में जन्मदिन पार्टी, नियमों का उल्लंघन
मॉडल टाउन सीएचसी में जन्मदिन पार्टी, नियमों का उल्लंघन

जागरण संवाददाता, पटियाला : मॉडल टाउन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में डॉक्टरों के साथ स्टाफ सदस्यों ने सेंटर की मुखी डॉ. नवजिदर कौर सोढी का जन्मदिन मनाकर खुले तौर पर नियमों का उल्लघंन किया है। एक तरफ जहां सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा सहित सेहत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लोगों के घरों में जाकर अपील कर रहे हैं कि वे किसी किस्म के फ्लू होने पर टेस्ट करवाएं अथवा बिन मास्क के घरों के बाहर न निकलें। अगर वे ऐसे स्थान पर जाते हैं, जहां पर एक से अधिक लोग इकट्ठा होंगे तो शारीरिक दूरी बनाकर रखें। नियम केवल मरीजों के लिए

जिले के सेहत केंद्रों मे आने वाले लोगों की तो डॉक्टर उनका चेकअप तब तक नहीं करते जब तक वो मास्क पहनकर नहीं आता, यहां तक कि वे मरीज के बिलकुल भी नजदीक नहीं जाते और चेक करने के लिए उसे छूते तक नहीं हैं। दूर से ही मरीज का चेकअप करके उसे स्लिप पर दवा लिखकर दी जाती है कि वो बाहर से दवा लें। अगर बात करें क्लेरिकल स्टाफ की तो मरीज की पर्ची बनाने वाले मुलाजिम भी लोगों को अछूत समझते हुए उनसे राशि अपने हाथ में नहीं लेते, बल्कि नजदीक रखे एक डिब्बे में रुपये रखने को कहते हैं और बकाया राशि भी उनको डिब्बे से खुद उठाने को कहते हैं। उन हालातों में मॉडल टाउन सीएचसी में खुद 1-20 स्टाफ सदस्य एक साथ जुड़कर अपने साथी का जन्मदिन मनाते हैं तो उनको कोरोना का डर नहीं है। अधिकांश के चेहरे पर मास्क नहीं पहना हुआ, जिन्होंने पहना हुआ है तो मुंह कवर नहीं है। शारीरिक दूरी के नियम का कोई पालन नहीं। बात साफ है कि यह सभी नियम वहां पर आने वाले आम लोगों के लिए लागू हैं। स्टाफ ने किया अचानक इंतजाम : डॉ. सोढी

सीएचसी मॉडल टाउन की मुखी डॉ. नवजिदर सोढी ने कहा कि सीएचसी में स्टाफ सदस्यों ने मेरे जन्मदिन की पार्टी का इंतजाम किया है, जिसका मुझे बाद में पता लगा। वे इस बात का आगे से ध्यान रखेंगी। जवाब तलब करूंगा : मल्होत्रा

सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने कहा मॉडल टाउन सीएचसी में जन्मदिन पार्टी के बारे में उनको जानकारी नहीं है। वे इस बाबत सीएचसी की मुखी से जवाब तलबी करेंगे।

chat bot
आपका साथी