12 हजार लोगों को फायदा पहुंचा चुकी है चेरिटेबल क्लीनिकल लैब

आर्य समाज नामदार खान रोड पर आठ महीने पहले खुली चेरिटेबल क्लीनिकल लैबोरेटरी का अब तक 12 हजार लोग फायदा उठा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 06:30 PM (IST)
12 हजार लोगों को फायदा पहुंचा  चुकी है चेरिटेबल क्लीनिकल लैब
12 हजार लोगों को फायदा पहुंचा चुकी है चेरिटेबल क्लीनिकल लैब

जागरण संवाददाता, पटियाला : बहावलपुर वेलफेयर सोसायटी (बीडब्ल्यूएस) की आर्य समाज नामदार खान रोड पर आठ महीने पहले खुली चेरिटेबल क्लीनिकल लैबोरेटरी का अब तक 12 हजार लोग फायदा उठा चुके हैं। उक्त लोगों के टेस्ट 50 से 70 प्रतिशत छूट के साथ किए गए हैं। यहां पर होने वाले कई टेस्ट ऐसे भी हैं जिनका बाजार की लैब के मुकाबले 27 प्रतिशत तक कम दाम लिया जाता है। ऐसे में शहर के लोगों के लिए यह लैब लाभदायक साबित हो रही है।

लैब के इंचार्ज नरिदर वधवा ने बताया कि सोसायटी प्रधान यशपाल कक्कड़ ने अपने पिता धर्मपाल कक्कड़ के अलावा सोसायटी के साथ जुड़े नंद अनेजा व सुशील अनेजा ने अपने पिता सतनाम अनेजा की याद में यह लैबोरेटरी खोली है। लैब का मुख्य मकसद ही बीमार एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ती सेहत सेवा प्रदान करना है। लैब खोलने के लिए भी उनका यह आइडिया रहा कि शारीरिक परेशानी से जूझ रहा व्यक्ति महंगे टेस्टों के लिए इधर उधर न भटके।

यहां पर होने वाले छह टेस्ट ऐसे हैं जो बाजार की निजी लैबोरेटरियों में काफी ऊंचे दाम पर हो रहे हैं लेकिन यहां वही टेस्ट उक्त दामों के मुकाबले 25 से 35 प्रतिशत कम में किए जा रहे हैं। इसके अलावा समय समय पर लगने वाले कैंपों में लोगों को और भी लाभ देने की पूरी कोशिश की जाती है। 1. कंप्लीट हेल्थ प्रोफाइल : कंप्लीट ब्लड काउंट, लीवर फंक्शन, किडनी फंक्शन, थायरायड, फास्टिग ब्लड शूगर, यूरीन कंप्लीट एग्जाम : मार्केट में 2500 रुपये में, लैब में 700 रुपये में।

2. कंप्लीट हेल्थ प्रोफाइल (मिनी) : कंप्लीट ब्लड काउंट, फास्टिग ब्लड शूगर, ब्लड यूरिया, क्रीटेनन के साथ कोलेस्ट्रोल व कुछ अन्य टेस्ट। मार्केट में 800 रुपये, लैब में 300 रुपये में। 3. डायबिटिक प्रोफाइल : फास्टिग ब्लड शूगर, एचबीए-1 सी, लिपिड प्रोफाइल, किडनी फंक्शन और यूरीन कंप्लीट एग्जाम। मार्केट में 1500 रुपये, लैब में 550 रुपये में। 4. आर्थराइट्स प्रोफाइल : कंप्लीट ब्लड काउंट, ईएसआर, सीआरपी आएआर-फैक्टर, सीरम यूरिक एसिड एवं कैल्शियम। मार्केट में 800 रुपये, लैब में 250 रुपये में। 5. हाइपरटेंशन प्रोफाइल : लिपिड प्रोफाइल, ब्लड यूरिया, सिरम क्रीटिनेन, फास्टिग ब्लड शूगर, इलोक्ट्रोलाइटस व यूरिन कंप्लीट एग्जाम। मार्केट में 1050 रुपये : लैब में 350 रुपये में।

chat bot
आपका साथी