पत्नी व उसके मामा से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी

नाभा (पटियाला) नाभा में नौजवान ने पत्नी व उसके मामा से परेशान होकर फंदा लगा खुदकशी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 12:21 AM (IST)
पत्नी व उसके मामा से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी
पत्नी व उसके मामा से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : नाभा में नौजवान ने पत्नी व उसके मामा से परेशान होकर फंदा लगा खुदकशी कर ली। मृतक के पिता लखवीर सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी गोबिद नगर नजदीक 40 नंबर फाटक नाभा ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई कि भाई सेठी राम की मौत के बाद उसका लड़का जतिदर सिंह जोकि अब 21 साल का हो गया है को गोद ले लिया था। उसकी शादी काजल पुत्री दिनेश कुमार वाल्मीकि बस्ती बौंडा गेट नाभा के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी में झगड़ा रहने लगा था तो दोनों गांव धामोमाजरा में अलग रहने लगे थे। परंतु काजल व उसका मामा जतिन पटियाला अक्सर जतिदर सिंह को परेशान करते रहते थे। सात सितंबर को जतिदर सिंह ने फोन पर बताया था कि काजल व उसका मामा उससे मारपीट करने व जान से मारने की धमकियां देते हैं। इसी से दुखी होकर 12 सितंबर को जतिंदर ने घर में पंखे से लटक कर खुदकशी कर ली।

थाना कोतवाली पुलिस ने पत्नी काजल व उसके मामा जतिन के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच एएसआइ मनमोहन सिंह को सौंप दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों आरोपितों के पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर लिया है और छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी