बाबा हरदयाल सिंह पंचतत्व में विलीन

बाबा जैमल सिंह जी कार सेवा भूरी वालों के चरण सेवक डकाला बाबा हरदयाल सिंह जी गत दिन गुरू चरणों विलीन हो गए। आज उनका अंतिम संस्कार डेरा कारसेवा संत बाबा भूरी वाले करहाली साहिब में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 01:05 AM (IST)
बाबा हरदयाल सिंह पंचतत्व में विलीन
बाबा हरदयाल सिंह पंचतत्व में विलीन

जेएनएन, डकाला

बाबा जैमल सिंह जी कार सेवा भूरी वालों के चरण सेवक बाबा हरदयाल सिंह जी रविवार को गुरु चरणों में विलीन हो गए। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार डेरा कार सेवा संत बाबा भूरी वाले करहाली साहिब में किया गया। बाबा राणा जी कार सेवा भूरी वाले, बाबा सुच्चा सिंह और बाबा नाथ के भतीजे कर्नल अमृतपाल सिंह रंधावा ने स्व. हरदयाल सिंह जी नाथ की चिता को अग्नि दिखाई।

इस दौरान सैकड़ों संगत ने बाबा हरदयाल सिंह जी के अंतिम दर्शन किए। गुरुद्वारा करहाली साहिब के हैड ग्रंथी सिंह की तरफ से अंतिम अरदास की गई। संस्कार के बाद बाबा राणा जी ने बताया कि फूलों की रस्म 13 नवंबर को होगी। इस मौके पर बाबा जोरा सिंह गढ़ी साहिब वाले, बाबा साहिब सिंह, करनजीत सिंह बॉबी, सरबजीत सिंह रंधावा, जत्थेदार भुपिदर सिंह, बाबा प्रगट सिंह, कमलजीत सिंह जोगीपुर मैनेजर गुरूद्वारा करहाली साहिब आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी