कांग्रेस के विरोध में अकाली दल करेगा प्रदर्शन

गांव तख्तूमाजरा में अकाली वर्कर की पत्नी जगीर कौर की हुई मौत व कांग्रेसी नेताओं की धक्केशाही के विरोध में अकाली दल 21 दिसंबर को धरना लगाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 06:08 AM (IST)
कांग्रेस के विरोध में अकाली दल करेगा प्रदर्शन
कांग्रेस के विरोध में अकाली दल करेगा प्रदर्शन

संस, राजपुरा (पटियाला) : गांव तख्तूमाजरा में अकाली वर्कर की पत्नी जगीर कौर की हुई मौत व कांग्रेसी नेताओं की धक्केशाही के विरोध में अकाली दल 21 दिसंबर को धरना लगाएगा। इस संबंधी गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में विशेष मीटिग हुई, जिसमें पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, विधायक डेराबस्सी एनके शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत की। मीटिग के बाद पत्रकारों से बात करते कहा कि तख्तूमाजरा के सरपंच ने शरेआम गुंडागर्दी करते बेकसूर लोगों पर झूठे केस दर्ज करवाए गए थे। इसके चलते लोगों को अपना घर छोड़ कर जाना पड़ा था। उक्त लोगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और गांव में एक महिला की मौत हो गई। इसी के खिलाफ खिलाफ 21 दिसंबर को अकाली दल बादल मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन करेगा। इस दौरान पार्टी के प्रधान सुखबीर बादल सहित अन्य कई वरिष्ठ लीडर पहुंचेंगे और कांग्रेसी नेताओं के निर्दोष लोगों पर किए जा रहे जुल्मों का डटकर विरोध करेंगे। इस अवसर पर जत्थेदार सुरजीत सिंह गढ़ी, अकाली दल सर्कल प्रधान शहरी रणजीत सिंह राणा, देहाती प्रधान जसविदर सिंह जैलदार, हरविदर हरपालपुर, अबरिदर कंग, अरविदर राजू सहित अन्य अकाली नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी