कोविड का नौजवानों की मानसिक सेहत में प्रभाव पर करवाया वेबिनार

फतेहगढ़ साहिब बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिग विभाग ने आइईईई के विद्यार्थी चैप्टर के अधीन कोविड का मुकाबला करना नौजवान और मानसिक सेहत पर वेबिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 11:49 PM (IST)
कोविड का नौजवानों की मानसिक सेहत में प्रभाव पर करवाया वेबिनार
कोविड का नौजवानों की मानसिक सेहत में प्रभाव पर करवाया वेबिनार

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिग विभाग ने आइईईई के विद्यार्थी चैप्टर के अधीन कोविड का मुकाबला करना, नौजवान और मानसिक सेहत पर वेबिनार करवाया। मुख्य वक्ता के तौर पर फोर्टिज अस्पताल मोहाली से मनोवैज्ञानिक चरनजीत कौर शामिल हुए। इस अवसर पर कोविड-19 और इसके नौजवानों की मानसिक सेहत पर पड़ने वाले प्रभावों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने विभिन्न रणनीतियां बताई जिससे इसका मुकाबला किया जा सके। उन्होंने रोजाना के काम की समय सूचि बनाने पर भी जोर दिया। साथ ही नौजवानों को किताबें पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। वेबिनार में 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ई-सर्टिफिकेट जारी किए गए। कॉलेज प्रिसिपल डॉ. जीएस लांबा ने विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा की। विभाग प्रमुख डॉ. कंवलवीर सिंह ढींडसा ने भविष्य में भी ऐसे वेबिनार करवाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी