केंद्र सरकार के खिलाफ फव्वारा चौक पर लगाया धरना

टियाला शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ने शनिवार को मोदी सरकार के खिलाफ यहां फव्वारा चौक पर धरना देकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:49 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:09 AM (IST)
केंद्र सरकार के खिलाफ फव्वारा चौक पर लगाया धरना
केंद्र सरकार के खिलाफ फव्वारा चौक पर लगाया धरना

जागरण संवाददाता, पटियाला : शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ने शनिवार को मोदी सरकार के खिलाफ यहां फव्वारा चौक पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि मोदी सरकार ने अपनी नीतियों को रद्द नहीं किया तो वह अपने संघर्ष को और तेज करेंगे। धरने के कारण फव्वारा चौक पर ट्रैफिक जाम लगा रहा। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस को रूट डायवर्ट करने पड़े।

हालांकि दल सदस्यों द्वारा यह धरना करीब एक घंटे तक दिया गया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को बर्बाद करने पर लगी हुई है। लेकिन शिरोमणि अकाली (अमृतसर) दल केंद्र सरकार की इन नीतियों को कामयाब नहीं होने देगा।

chat bot
आपका साथी