कोविड के चार पाजिटिव, कोई मौत नहीं

जिले में शनिवार को चार कोविड के पाजिटिव केस आए हैं तथा किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। टीकाकरण के कैंपों में 12423 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई है। अब कोविड टीकाकरण की संख्या 10 लाख 79 हजार हो गई। 12 सितम्बर को भी मेगा ड्राइव के अंतर्गत कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 11:43 PM (IST)
कोविड के चार पाजिटिव, कोई मौत नहीं
कोविड के चार पाजिटिव, कोई मौत नहीं

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में शनिवार को चार कोविड के पाजिटिव केस आए हैं तथा किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। टीकाकरण के कैंपों में 12,423 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई है। अब कोविड टीकाकरण की संख्या 10 लाख 79 हजार हो गई। 12 सितम्बर को भी मेगा ड्राइव के अंतर्गत कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।

शनिवार को 2613 कोविड रिपोर्टों में से चार कोविड पाजिटिव केस आए हैं। इनमें से तीन पटियाला और एक ब्लाक शुतराणा से संबंधित हैं। इसके साथ पाजिटिव मामलों की संख्या 48,847 है। तीन मरीज ठीक होने के कारण कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47466 हो गई है। इस समय एक्टिव मामले 30 हैं। किसी भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई। सेहत विभाग की टीमों ने आज 2004 कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक कोविड जांच के लिए 9,22,067 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से जिला पटियाला के 48,847 पाजिटिव, 9,72,091 निगेटिव हैं।

chat bot
आपका साथी