पटियाला के 376 मिडिल, हाई और सीसे स्कूल बनाए स्मार्ट : परनीत कौर

पटियाला सांसद परनीत कौर और शिक्षा व पीडब्ल्यूडी मंत्री विजयइंद्र सिगला ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विक्टोरिया (लड़कियां) में चार प्रयोगशालाओं को विद्यार्थियों को समर्पित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:48 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:09 AM (IST)
पटियाला के 376 मिडिल, हाई और सीसे स्कूल बनाए स्मार्ट : परनीत कौर
पटियाला के 376 मिडिल, हाई और सीसे स्कूल बनाए स्मार्ट : परनीत कौर

जागरण संवाददाता, पटियाला : सांसद परनीत कौर और शिक्षा व पीडब्ल्यूडी मंत्री विजयइंद्र सिगला ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विक्टोरिया (लड़कियां) में चार प्रयोगशालाओं को विद्यार्थियों को समर्पित किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसके अंतर्गत पटियाला जिले के सभी 376 मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल अब स्मार्ट स्कूल के तौर पर काम करने लगे हैं।

सांसद ने कहा कि राज्य तभी तरक्की कर सकता है, अगर वहां के विद्यार्थी समय के साथी हों। इसलिए मुख्यमंत्री ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को समय का साथी बनाने के लिए जहां मिडिल, हाई और सेकेंडरी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत पटियाला जिले के सभी स्कूलों को स्मार्ट बनाया है। वहीं प्राइमरी स्कूलों में भी सोल लैब स्थापित किये जा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला ने कहा कि स्कूलों की कारगुजारी में सुधार लाने के लिए प्रिसिपल, मुख्य अध्यापकों और बीपीईओ की भर्ती भी की गई है और अब स्कूलों में अध्यापकों और विद्यार्थियों के अनुपात को रेशनेलाइजेशन नीति के अंतर्गत तर्कसंगत करके हर विषय के अध्यापकों की खाली पड़े पदों की नयी भर्ती की जाएगी। प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण पर 10 लाख खर्च किए गए हैं जिससे अब विद्यार्थियों को काफी लाभ पहुंचेगा।

chat bot
आपका साथी