ब्वॉयज आइटीआइ में मेले में1827 युवाओं को मिला रोजगार

नाभा रोड स्थित ब्वॉयज आइटीआइ में रोजगार मेला लगाया गया तो युवाओं में काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:29 AM (IST)
ब्वॉयज आइटीआइ में मेले में1827 युवाओं को मिला रोजगार
ब्वॉयज आइटीआइ में मेले में1827 युवाओं को मिला रोजगार

जागरण संवाददाता, पटियाला : नाभा रोड स्थित ब्वॉयज आइटीआइ में रोजगार मेला लगाया गया, तो युवाओं में काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा। सुबह करीब सात बजे ही मेले में युवाओं का आना शुरू हो गया था। युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पांच से ज्यादा काउंटर स्थापित किए गए थे। इस दौरान 3311 युवाओं ने अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई। यहां खास बात यह रही कि ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स के लिए अलग से काउंटर लगाया गया था, पर काउंटर एक होने के कारण स्टूडेंट्स को काफी समय तक दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में अधिकारियों ने इस परेशानी को भी हल कर दिया। शुरू में दस से 12 हजार मिलेगा वेतन

विभिन्न कंपनियों द्वारा 1827 युवाओं को सिलेक्ट किया गया। सिलेक्ट किए गए युवाओं को शुरू में ही 10 से 12 हजार रुपये प्रति महीना वेतन मिलेगा। ट्रेनिग खत्म होने के बाद इनके वेतन में बढ़ावा होगा। हालांकि इस दौरान युवाओं को सरकार की विभिन्न चल रही स्वरोजगार स्कीमों के बारे में भी जागरूक किया गया। जिसमें जिला उद्योग केंद्र द्वारा युवाओं को कर्जा स्कीम के बारे में जानकारी मुहैया करवाई गई। पहली बार इस रोजगार मेले में आया हूं। उम्मीद है कि नौकरी मिलेगी। बीए कंप्लीट कर चुका हूं। अब रोजगार की तलाश है। हालांकि वेतन 10 हजार रुपये प्रति महीना बताया जा रहा है। इंट्ररव्यू में सिलेक्ट होने के बाद ही पता चलेगा कहां नौकरी मिलती है।

----पंकज कुमार --बाहरवीं पास की है। पता चलने पर यहां रोजगार मेले में इंटरव्यू देने के लिए आया हूं। पर यहां कंपनियों द्वारा पटियाला शहर में नहीं दूसरे शहरों में नौकरी दी जा रही है। 10 हजार में दूसरे शहर में रहना मुश्किल होगा।

--अनमोल --ओला कंपनी के जरिए पटियाला में कर सकते है नौकरी

अगर आपके पास अपनी बाइक है ओर बाइक से संबंधित सभी दस्तावेज पूरे हैं तो आप कोई भी युवा ओला कंपनी से संपर्क कर सकता है। क्योंकि यहां आसानी से नौकरी मिल सकती है। कंपनी द्वारा छह रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे दिए जाते है। वहीं दूसरी ओर पांच रूपए पेट्रोल के दिए जा रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि आप अपने शहर में ही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। डीसी ओर मेयर ने मेले का लिया जायजा

बता दें कि रोजगार मेले में डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित व मेयर संजीव बिट्टू ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। उन्होंने मेले में पहुंचे युवाओं और कंपनी अधिकारियों से बातचीत भी की। डीसी कुमार अमित ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले युवाओं के लिए रोजगार के मौके प्रदान करते हैं। युवाओं को ऐसे मेले में हिस्सा लेकर रोजगार प्राप्त करना चाहिए। जिला रोजगार ब्यूरो की अधिकारी सिम्पी सिगला, आइटीआइ की प्रिसिपल अमरजीत सिंह, नोडल अधिकारी नरिदर सिंह, अनिल खन्ना, शिवचरण के अलावा धर्मपाल मौजूद रहे। इन कंपनियों ने किया युवाओं का चुनाव

- फिल्पकार्ट

- एयरटेल

- टाटा स्काई

- पेटीएम

- ओला बाइक

- एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस

- कैपिटल ट्रस्ट

- स्काई इंटरनेशनल

- पुखराज हेल्थ केयर

- एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस

- एलआइसी

- डीएचएफएल प्रीएमेरिका लाइफ इंश्योरेंस

- ओरिएंटल इंश्योरेंस

chat bot
आपका साथी