पीआरटीसी चेयरमैन बने केके शर्मा सम्मानित

संस, पटियाला केके शर्मा को पीआरटीसी का चेयरमैन नियुक्त करने पर श्री परशुराम ब्राह्मण सभा पटियाला न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 08:18 PM (IST)
पीआरटीसी चेयरमैन बने केके शर्मा सम्मानित
पीआरटीसी चेयरमैन बने केके शर्मा सम्मानित

संस, पटियाला

केके शर्मा को पीआरटीसी का चेयरमैन नियुक्त करने पर श्री परशुराम ब्राह्मण सभा पटियाला ने शनिवार को सम्मानित किया। यहां न¨रदर बातिश लंग, शिव कुमार शर्मा, विनोद शर्म भी मौजूद रहे। केके शर्मा ने कहा कि कैप्टन अम¨रदर ¨सह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य की जनता को बेहतर सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रसिद्ध है। इसी के तहत अब आम लोगों को पीआरटीसी की बेहतर सेवाएं भी मुहैया करवाई जाएगी। यहां न¨रदर बातिश लंग ने कहा कि इससे पहले जब केके शर्मा पटियाला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेमरमैन रहे थे तो तब भी पटियाला शहर की डेवलेपमेंट के लिए कई बड़े प्रोजेक्टर पूरे हुए थे।

chat bot
आपका साथी