समाज सेवा सोसायटी का स्थापना दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : समाज सेवा सोसायटी पंजाब की दूसरी वर्षगांठ प्रधान राजीव खन्ना की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 08:14 PM (IST)
समाज सेवा सोसायटी का स्थापना दिवस मनाया
समाज सेवा सोसायटी का स्थापना दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : समाज सेवा सोसायटी पंजाब की दूसरी वर्षगांठ प्रधान राजीव खन्ना की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें 31 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया। इस मौके पर लगाए कैंप में 500 से अधिक लोगों का मेडिकल चेकअप, लैब टेस्ट और मुफ्त में दवाइयां दी गई। खन्ना ने बताया कि समारोह में ऑस्ट्रेलिया से राहुल खन्ना, नितिन खन्ना,सुरेंद्र, मनोज, ¨टकु राम, शिवकुमार खना, योगी, डॉक्टर गुरमित, संदीप दानी सज्जनों ने सहयोग किया। मौके पर तीन बच्चों को उनकी पढ़ाई का खर्चा भी दिया गया। पूर्व पार्षद शिवकुमार खन्ना ने बताया कि समाज सेवा सोसायटी पटियाला के लिए बढि़या काम कर रही है और पहले भी समाज में जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव मदद करती रहती है। सोसायटी की ओर से गरीब कन्या का विवाह, राशन वितरण, मेडिकल कैंप, आंखों का ऑपरेशन कैंप लगाने का कार्य किया जाता है। कार्यक्रम में केके शर्मा चेयरमैन पीआरटीसी पंजाब तथा योगेंद्र योगी मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करने पहुंचे। इस मौके पर केके मल्होत्रा पार्षद, मोनू, नानी, विनोद अरोड़ा, विनती गिरी, हरिश ¨सगला, कालू, राजेश मंडोरा, तरुण मौदगिल, राकेश कुमार (मिट्ठू), महेश खन्ना, संतोष खन्ना, सुनील सेठ, राजीव खन्ना, लवनीश खन्ना, धीरज गोयल, एमडी प्रेम, पर¨वदर पहलवान, हिमांशु, पुनीत विकास गुप्ता, सरिता खन्ना,हर्षित खन्ना उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी