पॉलीवुड में प्रयोगात्मक फिल्मों का सही समय : पवन

जासं, पटियाला पॉलीवुड में प्रयोगात्मक फिल्मों के निर्माण का सही समय आ गया है। आज हर सप्ताह एक पंजा

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 09:18 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 09:18 PM (IST)
पॉलीवुड में प्रयोगात्मक फिल्मों का सही समय : पवन

जासं, पटियाला

पॉलीवुड में प्रयोगात्मक फिल्मों के निर्माण का सही समय आ गया है। आज हर सप्ताह एक पंजाबी फिल्म सिल्वर स्क्रीन की शोभा बन रही है। जो पॉलीवुड के विकास को दर्शा रहा है। यह बात बॉलीवुड और पॉलीवुड में एक समान अपनी पहचान स्थापित करने वाले अभिनेता पवन मल्होत्रा ने पंजाबी फिल्म गेलो के प्रमोशन के दौरान कही। फिल्म प्रमोशन के दौरान मियां-बीवी की जोड़ी गुरजीत ¨सह और जस¨पदर कौर, दिलावर ¨सह, गुरजीत ¨सह, आदित्य तनार्च और राज धालीवाल विशेष तौर से मौजूद थे।

फिल्म के निदेशक मनभावन ¨सह ने बताया कि यह फिल्म एक महिला की प्रेम कहानी के चमकते हुए दिनों से लेकर उसकी जिंदगी के सबसे बड़े संघर्ष के अंधेरों तक की सच्ची कहानी पर आधारित है। आज के वक्त में गेलो जैसी फिल्मों का बनना बहुत बड़ी जरूरत है। मियां-बीवी की जोड़ी गुरजीत और जस¨पदर ने बताया कि दोनों ही बेहद उत्साहित हैं और बताते हैं कि इस फिल्म की शूट के दौरान ही वे एक-दूसरे के करीब आए और इस साल की शुरुआत में दोनों ने शादी की। हमें आशा है कि यह फिल्म हमारे करियर में मील का पत्थर साबित होगी। पवन मल्होत्रा ने बताया कि पूरी फिल्म कोटशमीर (•िाला ब¨ठडा) में 33 दिन में शूट की गई थी। यह फिल्म अगले सप्ताह सिल्वर स्क्रीन की शोभा बन रही है। इस फिल्म का संगीत उमर शेख ने कंपोज किया है।

chat bot
आपका साथी