दंगा पीड़ित हिंदू परिवारों को भी मिले मुआवजा : शिवसेना

जेएनएन, समाना ¨हदुस्तान शिव सेना की बैठक समाना के सरकारी रेस्ट हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 09:02 PM (IST)
दंगा पीड़ित हिंदू परिवारों को भी मिले मुआवजा : शिवसेना

जेएनएन, समाना

¨हदुस्तान शिव सेना की बैठक समाना के सरकारी रेस्ट हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उनके समाना इकाई के कार्यकारी प्रधान लख¨वदर ¨सह लखा भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते कहा कि पंजाब में ¨हदुस्तान शिवसेना 30 विधान सभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी व पटियाला की सभी सीटों पर उनके प्रत्याशी खड़े होगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह 84 दंगों के लिए केंद्र सरकार ने पीडि़त सीखों को मुआवजा दिया है, उसी तरह 84 में मारे गए 35 हजार पीड़ित हिंदू परिवारों को भी मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि समाना इकाई का दोबारा गठन किया जा रहा है। राजन लुंबा को पार्टी से निष्काशित कर दिया है। अब समाना इकाई की प्रधानगी लख¨वदर लखा को सौंपी गई है। पातड़ां, सतराना, सनोर, घनौर, नाभा, राजपुरा में भी जल्द बैठक कर कार्यकारणी के साथ बैठक की जाएगी।

chat bot
आपका साथी