राजपुरा में लगेंगे 40 सीसीटीवी कैमरे

जेएनएन, राजपुरा (पटियाला) लघु सचिवालय के बैठक हाल में शनिवार को शहर के जाने-माने व्यापारियों, आढ़त

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 07:15 PM (IST)
राजपुरा में लगेंगे 40 सीसीटीवी कैमरे

जेएनएन, राजपुरा (पटियाला)

लघु सचिवालय के बैठक हाल में शनिवार को शहर के जाने-माने व्यापारियों, आढ़तियों, उद्योगपतियों सहित नगर कौंसिल प्रधान प्रवीण छाबड़ा व कौंसिल में विपक्षी नेता नरिंदर शास्त्री की बैठक हुई। इसमें डीएसपी राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि शहर में कुल 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है।

डीएसपी सोहल ने बताया कि इसके चलते लिबर्टी चौक से गगन चौक के बीच अंडर ब्रिज, ओवरब्रिज, शिवाजी पार्क, आइटीआइ चौक, टाहलीवाला चौक, श्री दुर्गा मंदिर चौक, पचरंगा चौक, नई अनाज मंडी सहित कुछ स्कूलों, पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज व अधिक आबादी वाले स्कूलों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके कारण अपराध को कम किया जा सकेगा।

बताया गया है कि इसके तहत पहले फेस में 12 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिस पर लगभग 22 लाख रुपये की लागत आएगी। इस राशि के बारे में डीएसपी सोहल ने बताया कि शहर के उद्योगपतियों, व्यापारियों, आढ़तियों व कौंसिल से इसके लिए सहयोग लिया जाएगा।

लगभग डेढ़ घंटे की चली बैठक में कई कई सुझाव भी सामने आए और कहा गया कि उक्त कदम अच्छा है। इस मौके पर उद्योगपतियों में विनोद सूद, अनिल सूद, जेएस संधू, बलवीर सिंह, आढ़तियों में राजिंदर निरंकारी, हरीचंद फौजी आदि मौजूद थे। इस मौके पर फर्नीचर एवं होटल कारोबारी अनिल साही ने मौके पर ही एक लाख रुपये का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी