जीरी चोरी करने वाला गिरोह काबू

जेएनएन, पातड़ां (पटियाला) पातड़ां मंडी में जीरी चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया। इस संबंध में एएसआइ मा

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 08:06 PM (IST)
जीरी चोरी करने वाला गिरोह काबू

जेएनएन, पातड़ां (पटियाला)

पातड़ां मंडी में जीरी चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया। इस संबंध में एएसआइ मालविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बलजिंदर सिंह वासी सुंदर बस्ती तथा कुलदीप सिंह वासी पातड़ां खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति इंडिका कार से मंडी से जीरी के कंट्टे चोरी कर रहे थे, तो लोगों ने उक्त व्यक्तियों को जीरी चोरी करते देखा और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लोगों को देखकर ये चोर कार में भागने लगे। इस दौरान सुंदर नामक व्यक्ति पर कार चढ़ गई, जिससे सुंदर सिंह की लात तथा हाथ टूट गया परंतु उक्त व्यक्ति भागने में कामयाब रहे, लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने जीरी चोरी कर रहे व्यक्तियों की पहचान कर ली। इस आधार पर दोनों पर मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि जीरी चोरों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी