संसोधित .. पंजाब.. परसूट मुकाबलों में पीयू ने जीता गोल्ड

By Edited By: Publish:Tue, 12 Nov 2013 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2013 07:41 PM (IST)
संसोधित .. पंजाब..  परसूट मुकाबलों में पीयू ने जीता गोल्ड

कार्यालय संवाददाता, पटियाला

पंजाबी यूनिवर्सिटी (पीयू) में शुरू हुई ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी साइकिलिंग चैंपियनशिप के पहले दिन लड़कियों के वर्ग में 1500 मीटर परसूट मुकाबले में मेजबान टीम ने स्वर्ण पदक हासिल कर विजयी अभियान शुरू किया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) अमृतसर की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं पीयू की टीम ने टाइम ट्रायल मुकाबलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। चैंपियनशिप का उद्घाटन पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह ने किया।

उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पीयू के स्टेडियम में इंटरनेशनल और ओलंपिक पदक विजेता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। खेल निदेशक डॉ. शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 19 यूनिवर्सिटियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार को पहले दिन 1500 मीटर टीम परसूट मुकाबलों में लड़कियों की मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इस टीम में रेखा रानी, संदीप कौर, सीमा रानी और प्रियंका शामिल रही। दूसरा स्थान जीएनडीयू अमृतसर और तीसरा स्थान केरल यूनिवर्सिटी की टीम ने हासिल किया।

इलिमीनेशन दौड़ में पंकज अव्व्ल

लड़कों के इलिमीनेशन दौड़ में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पंकज कुमार ने स्वर्ण, पूणे यूनिवर्सिटी के अभिनंदन भौंसले ने रजत और मेजबान यूनिवर्सिटी के सुखविंदर सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं टीम ट्रायल मुकाबलों में मेजबान टीम के मंजोत सिंह, सुखचैन सिंह, कुमार गौरव और अर्षदीप सिंह की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इन मुकाबलों में जीएनडीयू अमृतसर की टीम ने रजत और एमजीएस यूनिवर्सिटी बीकानेर की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला खेल अफसर जसवीर पाल कौर बराड़, डिप्टी डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स डॉ. गुरदीप कौर, महिंदर पाल कौर, जसमेल सिंह, कोच मितरपाल सिंह, डॉ. दलबीर सिंह, भूपिंदर सिंह, चरणजीत सिंह, डॉ. मनमोहन सिंह, जसवंत सिंह, मुकेश चौधरी, गुरप्रीत कौर, मीनाक्षी सैनी और रेणू बाला मौजूद रहीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी