55 साल में पहली बार पावरकॉम पठानकोट में महिला एसडीओ बनी प्रीति

पावरकॉम सिटी डिवीजन के अधीन आती नार्थ सब डिवीजन में 55 साल बाद किसी महिला एसडीओ की नियुक्ति हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 10:38 PM (IST)
55 साल में पहली बार पावरकॉम पठानकोट में महिला एसडीओ बनी प्रीति
55 साल में पहली बार पावरकॉम पठानकोट में महिला एसडीओ बनी प्रीति

जागरण संवाददाता, पठानकोट : पावरकॉम सिटी डिवीजन के अधीन आती नार्थ सब डिवीजन में 55 साल बाद किसी महिला एसडीओ की नियुक्ति हुई है। इंजीनियर प्रीति ने नार्थ सब डिवीजन के एसडीओ का चार्ज संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद इंजीनियर प्रीति ने सब डिवीजन के सभी अधिकारियों व ब्रांच इंचार्जों से मीटिग कर स्थिति का जायजा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने सभी स्टाफ को धारकों के कार्यों को समय पर पूरा करने के काम को यकीनी बनाने के लिए कहा। पावरकॉम नार्थ सब डिवीजन में लगी अधिकारियों के पदभार की पटिका में 1965 से लेकर 2020 तक का ब्यौरा दिया गया है। ब्यौरा के अनुसार 55 वर्षों में सब डिवीजन के 29 अधिकारी इस पद पर कार्य कर चुके हैं। इंजीनियर प्रीति ने 30वें एसडीओ के रुप में पदभार संभाला है। इसमें अभी तक एक भी महिला एसडीओ नहीं रही। इंजीनियर प्रीति पावरकॉम की गेट (ग्रेजुएट एटीटयूट टेस्ट फार इंजीनियरिग) की परीक्षा पारित की है जिसके बाद इनका इस पद के लिए चयन हुआ है।

जागरण से बात करते हुए इंजीनियर प्रीति ने कहा कि उनका उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करना होगा। कार्यालय में काम के लिए लोगों को ज्यादा परेशानियां पेश न आए इसके लिए स्टाफ सदस्यों से मीटिग कर उन्हें काम को समय पर पूरा करने के लिए विशेष तौर पर कहा गया है। इंजीनियर प्रीति ने कहा कि अगर विभाग उन्हें समय पर सुविधा मुहैया करवा रहा है तो वह भी एक अच्छे शहरी होने का सबूत देते हुए अपने बकाया बिलों का समय पर भुगतान करें। अगर बकाया धारक अपने बिलों का बिल जारी होने के 15 दिनों तक भुगतान नहीं करता तो उन्हें हायर अथारिटी की पालना करते हुए उन पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी