रात 8: 40 बजे निकला चांद, पति का दीदार कर सुहागिनों ने खोला करवा चौथ

पति की लंबी आयु की कामना को मन रख सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:24 AM (IST)
रात 8: 40 बजे निकला चांद, पति का दीदार कर सुहागिनों ने खोला करवा चौथ
रात 8: 40 बजे निकला चांद, पति का दीदार कर सुहागिनों ने खोला करवा चौथ

संवाद सहयोगी, पठानकोट : पति की लंबी आयु की कामना को मन रख सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा। पठानकोट शहर सहित जिलेभर में महिलाएं व्रत को उत्साहित दिखीं। सुबह से बिना कुछ खाए पीए, रात तक पीए चांद के दीदार को उनकी आंखें आसमान पर टिकी रहीं। मन में व्रत को लेकर अपार श्रद्धा और पति के प्रति प्रेम की भावना ने कठिन पलों को भी आसान कर दिया। न केवल महिलाओं बल्कि कई युवतियों ने मनचाहा पति पाने की कामना से व्रत को रखा। इससे पहले सुबह तारों की छांव में सुहागिनों ने सरगी खाकर व्रत का शुभारंभ किया। पठानकोट में मुख्य तौर पर सुहागिनों की तरफ से रखे गए इस व्रत को लेकर कुंवारी युवतियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। पति की लंबी उम्र के लिए दोपहर बाद क्षेत्र के मंदिरों में सुहागिनों की भीड़ देखी गई और पूजा-अर्चना की। सुहागिनों ने शाम को विधिवत तरीके से कथा सुनी और फिर अंधेरा होते ही रात को चांद के निकलने का इंतजार होने लगा। जैसे ही चांद निकला सभी ने पूजाकर पति के हाथ से पानी की घूंट पीकर आशीर्वाद लिया।

वहीं, महिलाओं आरती, रीतु शर्मा, शारदा, ज्योति, मोनिका, मधु ने कहा कि करवा चौथ व्रत को सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं। उनके लिए यह दिन विशेष तौर मायने रखता है, उन्होंने व्रत रखक पति की सलामती मांगने के साथ ही ताउम्र के बंधन की दुआ की।

chat bot
आपका साथी