जूस में नशीला पदार्थ पिला महिला ने व्यापारी से लूटे 40 लाख

पठानकोट के डलहौजी रोड पर एक महिला ने एक कारोबारी को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे करीब 40 लाख रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 06:26 AM (IST)
जूस में नशीला पदार्थ पिला महिला ने व्यापारी से लूटे 40 लाख
जूस में नशीला पदार्थ पिला महिला ने व्यापारी से लूटे 40 लाख

संवाद सहयोगी,पठानकोट : पठानकोट के डलहौजी रोड पर एक महिला ने एक कारोबारी को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे करीब 40 लाख रुपये लूट लिए। लूट की घटना को महिला ने फिल्मी ढंग से सिरे चढ़ाया तथा उसके दो अन्य पुरुष दोस्तों ने भी साथ निभाया। पीड़ित रमेश्वर सिंह निवासी रामनगर पठानकोट ने थाना डिवीजन दो पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित ने बताया कि नौसरबाज इस महिला ने उसे विश्वास दिलाया कि वह हिमाचल में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करती है। वह उसे हिमाचल में चार कनाल जमीन दिलवा सकती है। महिला के साथ चार कनाल जमीन को लेकर सौदे की बात चल रही थी। यह सौदा 40 लाख रुपये में तय हुआ था। रमेश्वर ने बताया कि संगीता मंगलवार बाद दोपहर उनके रामनगर स्थित कोठी आई और जमीन संबंधी लेनेदेन की बात करने लगी। सौदा पक्का होने पर पीड़ित पैसे लेने हिमाचल स्थित घर गया और बुधवार दोपहर लौटा। रमेश्वर ने बताया किया संगीात ने उसे बातों में उलझाकर पूछ लिया कि उसने पैसे गाड़ी में ही छोड़ दिए हैं। जिसके बाद महिला ने उसे जूस दिया और इसे पीने के बाद पीड़ित बेहोश हो गया। होश आने पर न तो वह महिला दिखाई दी और न ही उसके दोनों साथी। होश आने पर जब गाड़ी में देखा तो उसके पैसे भी गायब थे। महिला को फोन मिलाया तो उसका नंबर बंद आ रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना दो की पुलिस को दी है। डीएसपी सिटी प्रेम कुमार ने बताया कि मामले की जाच चल रही है। पुलिस ने देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया था।

वहीं, थाना डिवीजन दो के प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुदर्शन सिंह की कोठी में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर जाच की जा रही है। इस मामले में महिला के साथ दो युवक थे, उनकी भी पहचान करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी