बेदी बजरी कंपनी के लोगों की पेयजल दिक्कत होगी दूर

पठानकोट वार्ड नंबर 20 के बेदी बजरी कंपनी निवासियों की दशकों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:09 AM (IST)
बेदी बजरी कंपनी के लोगों की पेयजल दिक्कत होगी दूर
बेदी बजरी कंपनी के लोगों की पेयजल दिक्कत होगी दूर

जागरण संवाददाता, पठानकोट: नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के बेदी बजरी कंपनी निवासियों की दशकों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान होने जा रहा है। यहा पर छह करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से मोहल्ले में ट्यूवबेल निर्माण सहित पाइपें हर गली नुक्कड़ तक बिछाई जाएगी। इसमें बोरिंग का कार्य कुछ दिनों के भीतर शुरू होगा तथा दो महीनों के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। रविवार को इस कार्य स्थल का काग्रेस नेता आशीष विज एवं एसडीओ विरदी ने दौरा किया। इस दौरान काग्रेस नेता बलविंदर जोती ने समूह मोहल्ला निवासियों के साथ उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इसमें उन्होंने वर्षा के दिनों में चक्की दरिया के उफान पर आने से होने वाले नुकसान से बचाने और अवैध शराब की समस्या के हल की माग की। इस दौरान डिवीजन नंबर दो के एसएचओ दविंदर प्रकाश ने कहा कि वह इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त को बढ़ाएंगे ताकि शराब बेचने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान राकेश बबली, एमसी जोगिंदर, एमसी पन्नालाल भाटिया, अजय, विजय एमसी, एमसी रोहित सियाल, अमित मितु, आशीष खजुरिया, रघुवीर सिंह, टेकचंद, सुरेंद्र पाल, के अतिरिक्त अन्य मोहल्ला निवासी भी उपस्थित थे। कैप्शन: एसडीओ विरदी ने किया दौरा, कहा 6. 35 करोड़ का काम दो महीने के अंदर होगा पूरा

chat bot
आपका साथी