बारिश से आरएसडी का जलस्तर बढ़ा

पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण रणजीत सागर झील के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:23 PM (IST)
बारिश से आरएसडी का जलस्तर बढ़ा
बारिश से आरएसडी का जलस्तर बढ़ा

संस, जुगियाल : पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण रणजीत सागर झील के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह जानकारी रणजीत सागर बांध परियोजना के एसई हेड क्वार्टर सुधीर गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि रणजीत सागर झील का जलस्तर अभी और बढ़ेगा। जल स्तर बढ़ने की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बांध परियोजना सक्षम है। पिछले एक सप्ताह पर नजर दौड़ाई जाए तो 18 जनवरी को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 514.70 मीटर था और बांध परियोजना की झील में 2081 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 1318000 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 1957 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। 19 जनवरी को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 514.74 मीटर था और बांध परियोजना की झील में 1948 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 1497000 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 2313 क्यूसिक पानी छोड़ा। 20 जनवरी को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 514.64 मीटर पर आ गया। बांध परियोजना की झील में 2380 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 2027000 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 4113 क्यूसिक पानी पॉवर हाउस के जरिए छोड़ा गया। 21 जनवरी को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 514.59 मीटर आ गया। बांध परियोजना की झील मे 2180 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा माधोपुर को 3380 क्यूसिक पानी पॉवर हाउस के जरिए छोड़ कर 2872000 यूनिट बिजली का उत्पादन किया। इसी प्रकार 22 जनवरी को रणजीत सागर बांध परियोजना की झील का जल स्तर 514.69 मीटर पर आ गया और बांध परियोजना की झील में 2818 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था जब कि बांध परियोजना द्वारा 2966440 यूनिट बिजली उत्पादन के बाद 2229 क्यूसिक पानी माधोपुर को छोड़ा गया।

शाहपुरकंडी में 52.2 एमएम बारिश

इसी प्रकार विभाग के सूचना केंद्रों की रिपोर्ट के अनुसार 21 जनवरी की रात को शाहपुरकंडी में 52.2 एमएम, आरएसडी में 54.2 एमएम, पटी में 62.4 एमएम, बसोली में 54.5 एमएम, सारटी में 54.6 एमएम तथा माधोपुर में 55 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। माहिरों के मुताबिक अभी जैसे-जैसे पानी के स्त्रोतों से पानी बढ़ेगा तो झील का जल स्तर बढ़ेगा और रणजीत सागर झील का जल स्तर आने वाले समय में बिजली संकट से निपटने में और भी सक्षम होगा।

chat bot
आपका साथी