शिविर में 135 लोगों ने करवाई नेत्र जांच

घरोटा : लोक सेवा टीम ने नेत्र जांच शिविर लगाया गया। गुरु रविदास मंदिर परिसर में आयोजित शिविर की अध्यक्षता सुमित कटारिया सन्नी ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 04:05 PM (IST)
शिविर में 135 लोगों ने करवाई नेत्र जांच
शिविर में 135 लोगों ने करवाई नेत्र जांच

संवाद सहयोगी, घरोटा : लोक सेवा टीम ने नेत्र जांच शिविर लगाया गया। गुरु रविदास मंदिर परिसर में आयोजित शिविर की अध्यक्षता सुमित कटारिया सन्नी ने की। शिविर में केडी अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर केडी ¨सह व सतनाम ¨सह के नेतृत्व में आई टीम ने लोगों की आंखों का निशुल्क चेकअप किया। कैंप में 135 लोगों की जांच की गई, जिसमें 35 जरूरतमंद मरीजों का सफेद मोतिया के इलाज का एलान किया गया। सुमित कटारिया सन्नी ने कहा कि नेत्र कुदरत की अमूल्य देन है। हमें इसकी संभाल पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मामूली लापरवाही हमारे लिए घातक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श लेकर उपचार करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी