सब्जी मंडी में उड़ रही नियमों की धज्जियां, मास्क न पहनकर खरीदारी कर रहे लोग

फल- सब्जियां खरीदने के लिए आने ग्राहक भी झुंड में नजर आ रहे हैं। सरकार ने अनलाक डाउन फाइव में लोगों को राहत देने के लिए कई रियायतें दी हुई हैं। सब्जी मंडी में रोज शहर और गांवों के लिए सब्जी व फल की सप्लाई होती है।

By Edited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:28 AM (IST)
सब्जी मंडी में उड़ रही नियमों की धज्जियां, मास्क न पहनकर खरीदारी कर रहे लोग
मंडी में बिना मास्क सब्जी खरीदते व बेचते हुए लोग। (जागरण)

मलिकपुर, जेएनएन। सब्जी मंडी में लोगों की लापरवाही से कोरोना फैलने का खतरा अब भी बना हुआ है। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर लोग मास्क तक नहीं पहन रहे। मंडी में रोज सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सब्जी बेचने व खरीदने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन ये लोग सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। फल- सब्जियां खरीदने के लिए आने ग्राहक भी झुंड में नजर आ रहे हैं। सरकार ने अनलाक डाउन फाइव में लोगों को राहत देने के लिए कई रियायतें दी हुई है। साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने की हिदायतें भी जारी कर रखी है।

शहर व गांवों के लिए होती है सब्जी सप्लाई

सब्जी मंडी में रोज शहर और गांवों के लिए सब्जी व फल की सप्लाई होती है। यहां पर दुकानदारों के साथ ही शहरवासी भी खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यहां पर कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। लेकिन यहां पर कोरोना की रोक के पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिससे कि कोई भी चपेट में आ सकता है।

ये हैं कोरोना के हालात

लोगों की लापरवाही के कारण जिले में अब तक 105 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं, जबकि अभी भी 138 लोग कोरोना संक्रमित हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इतनी बड़ी सब्जी मंडी होने के बावजूद यहां आने वाले लोगों की स्क्री¨नग तक की व्यवस्था नहीं है। कोई भी बेरोकटोक मंडी में प्रवेश कर सकता है।

मंडी की करेंगे जांच : डीएसपी

डीएसपी राजिंद्र मन्हास ने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। यदि मंडी में हिदायतों का पालन नहीं हो रहा है तो इसकी जांच व कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी