नशा छुड़ाओ केंद्र से भागे पांच युवको में से दो पहुंचे अस्पताल

सिविल अस्पताल पठानकोट के नशा छुड़ाओ केंद्र से भागे पांच युवकों में से दो युवकों को उनके परिवारिक सदस्यों की ओर से दोबारा भर्ती करवा दिया गया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:17 PM (IST)
नशा छुड़ाओ केंद्र से भागे पांच युवको में से दो पहुंचे अस्पताल
नशा छुड़ाओ केंद्र से भागे पांच युवको में से दो पहुंचे अस्पताल

संवाद सहयोगी, पठानकोट :

सोमवार देर शाम सिविल अस्पताल पठानकोट के नशा छुड़ाओ केंद्र से भागे पांच युवकों में से दो युवकों को उनके परिवारिक सदस्यों की ओर से दोबारा भर्ती करवा दिया गया है। जबकि तीन युवक अभी भी फरार बताए जा रहे है। जिस दिन नशा छुड़ाओं केंद्र से पांच युवक भागे है उसी दिन दो नए युवक केंद्र में भर्ती हुए थे। जो मरीज नए भर्ती हुए थे वह बाकी तीनों को कहने लगे की यहां से भागने में उनका साथ दें। यहां से बाहर निकल कर अपने साथ तुम्हे भी मौज मस्ती करवाएंगे। उनके पास गाड़ी व पैसा भी है, जिसके बाद उक्त तीनों मरीज भी उनके झांसे में आ गए और सेंटर से गार्ड को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। अढ़ाई साल बाद हुई दूसरी घटना

अढ़ाई साल पहले भी इस नशा छुड़ाओ केंद्र से कुछ युवक भागे थे और उसके बाद यह दूसरी घटना है। नशा छुड़ाओं केंद्र में सिर्फ यही पांचों का उपचार चल रहा था। बाकी मरीजों कोरोना महामारी होने के चलते घरों पर ही उपचार करवाया जा रहा है।

परिवार सदस्यों ने खुद पहुंचाया अस्पताल

एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने कहा कि जो युवक सेंटर से भागे थे उन सभी के घरों में सूचित कर दिया गया था। अगली सुबह पांच युवकों में से दो युवकों के परिवारिक सदस्यों ने खुद उन्हें दोबारा भर्ती करवाया है। युवकों से जब भागने संबंधी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दूसरे युवकों की बातों में आ गए थे जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। एसएमओ ने कहा कि बाकी युवकों के घरों से भी बातचीत चल रही है।

chat bot
आपका साथी