अवैध खनन कर रहीं दो जेसीबी मशीनें जब्त, मालिक को एक लाख रुपये जुर्माना

गाव माजरा में एसडीएम इंदौरा ने ढागू पुलिस की मदद से अवैध खनन कर रही दो जेसीबी मशीनों को कब्जे में लेकर उनसे एक लाख रुपये जुर्माना वसूल किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:20 PM (IST)
अवैध खनन कर रहीं दो जेसीबी मशीनें जब्त, मालिक को एक लाख रुपये जुर्माना
अवैध खनन कर रहीं दो जेसीबी मशीनें जब्त, मालिक को एक लाख रुपये जुर्माना

संवाद सहयोगी, पठानकोट : गाव माजरा में एसडीएम इंदौरा ने ढागू पुलिस की मदद से अवैध खनन कर रही दो जेसीबी मशीनों को कब्जे में लेकर उनसे एक लाख रुपये जुर्माना वसूल किया।

एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन ने ढागू पुलिस चौकी प्रभारी गुरुध्यान शर्मा की ओर से उनकी पुलिस पार्टी के साथ गाव माजरा में दबिश दी। इस दौरान चक्की खड्ड में जेसीबी मशीन से अवैध खनन कर रहे थे जो पुलिस को पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने अवैध खनन में जुटी दो जेसीबी मशीनें को कब्जे में ले लिया।

एसडीएम इंदौरा ने माजरा में लगे इंडिया स्टोन क्रशर की एक जेसीबी मशीन का चालान काट पचास हजार रुपये जुर्माना वसूला किया। वहीं डीएस स्टोन क्रशर माजरा की पकड़ी एक अन्य जेसीबी मशीन का चालान काटकर उनसे भी पचास हजार रुपये की राशि वसूल की गई।

chat bot
आपका साथी