चालक ही नहीं राहगीर भी करें नियमों का पालन

ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से बस स्टैंड के बाहर ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। इस दौरान सेल के इंचार्ज एएसआई देव राज ने वहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोककर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 11:01 PM (IST)
चालक ही नहीं राहगीर भी करें नियमों का पालन
चालक ही नहीं राहगीर भी करें नियमों का पालन

जागरण संवाददाता, पठानकोट : ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से बस स्टैंड के बाहर ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। इस दौरान सेल के इंचार्ज एएसआई देव राज ने वहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोककर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पैदल चल रहे राहगीरों को बताया कि वाहन चालक ही नहीं, बल्कि सड़क पर पैदल चलने वाले प्रत्येक राहगीर को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पहले सड़क के दोनों तरफ देखना चाहिए फिर अगर कोई वाहन न आ रहा हो तभी सड़क पार करें। इस अवसर पर एएसआइ मनजीत सिंह, हीरा सिंह, बलविदर, अजय कुमार, अनमोल सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी