रोडवेज की बसों का समय तय नहीं होने से यात्री परेशान

पंजाब रोडवेज की ओर से शहरों को चलाए जाने वाली बसों का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 10:41 PM (IST)
रोडवेज की बसों का समय तय नहीं होने से यात्री परेशान
रोडवेज की बसों का समय तय नहीं होने से यात्री परेशान

संवाद सहयोगी, बमियाल : सीमावर्ती क्षेत्र में पंजाब रोडवेज की ओर से अलग-अलग शहरों को चलाए जाने वाली बसों का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल रहा। कई बार बसें अपने निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही निकल जाती हैं, जिससे लोगों को दिक्कत पेश आ रही है। नरोट जैमल सिंह, फतेहपुर कोलिया इत्यादि गांव के लोगों को भाईदूज के दिन दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस दिन बमियाल से चंडीगढ़ बाया नरोट जैमल सिंह जाने वाली पंजाब रोडवेज की बस अपने निर्धारित समय सुबह साढे़ चार बजे से आधा घंटा पहले करीब चार बजे ही निकल गई। नरोट जैमल सिंह निवासी रंजीत कुमार, अभय सिंह, रणजीत सिंह, रविद्र महाजन आदि ने बताया कि भाईदूज के दिन उनके घर की महिलाएं अपने मायके जाने के लिए सुबह सवा चार बजे बस स्टैंड पर पहुंचे थे, परंतु सुबह साढ़े चार बजे जाने वाली पंजाब रोडवेज की बस आधा घंटा पहले ही जा चुकी थी, जिस कारण उन्हें दो घंटे इंतजार करने के बाद प्राइवेट बस लेनी पड़ी। गांवों के लोगों ने बताया कि नरोट जैमल सिंह के रास्ते सुबह छह बजे अमृतसर के लिए जाने वाली पंजाब रोडवेज की बस सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही आती है, इस कारण इस बस की सुविधा का लोगों को नाममात्र ही लाभ हो रहा है। उन्होंने प्रशासन और हल्का विधायक से मांग की है कि पंजाब रोडवेज की बसों के चालकों की मनमर्जी को रोका जाए और रोजाना बस सेवा को बहाल किया जाए।

chat bot
आपका साथी