बिजली के अघोषित पावर कट से परेशान व्यापारी उतरे सड़क पर, नारेबाजी

बिजली के अघोषित कटों को लेकर अब शहर के कारोबारी सड़कों पर उतर आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:04 PM (IST)
बिजली के अघोषित पावर कट से परेशान व्यापारी उतरे सड़क पर, नारेबाजी
बिजली के अघोषित पावर कट से परेशान व्यापारी उतरे सड़क पर, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : बिजली के अघोषित कटों को लेकर अब शहर के कारोबारी सड़कों पर उतर आए हैं। व्यापारियों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से कारोबार पटरी पर आने लगा है, लेकिन, अब पावरकाम द्वारा लगाए जा रहे अघोषित कटों ने सारा काम बिगाड़ कर रख दिया है। दूसरे राज्यों की तुलना में पंजाब में कारोबारी महंगे दाम पर बिजली खरीदने को मजबूर हैं। लेकिन, दुख इस बात का है कि उसके बावजूद भी पंजाब सरकार उन्हें बिजली मुहैया करवाने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। इसी रोष स्वरूप मंगलवार को शहर के दो व्यापार मंडलों ने पावरकाम के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापार मंडल पठानकोट ने सुबह 11 बजे डाकखाना चौक में तो पठानकोट व्यापार मंडल ने दोपहर बाद गांधी चौक में प्रदर्शन किया। अघोषित पावर कट के चलते कारोबार ठप होने की कगार पर : नैय्यर

व्यापार मंडल पठानकोट ने डाकखाना चौक में अध्यक्ष अमित नैय्यर के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अध्यक्ष अमित नैय्यर, प्रदेश सचिव सुनील महाजन, जिला प्रभारी भारत महाजन एवं सीनियर उपाध्यक्ष राजेश पुरी, रामपाल भंडारी, पीआरओ नरेंद्र वालिया ने कहा कि पहले ही कारोबार मंदी की मार झेल रहा है। ऊपर से इन लगातार कई घंटों तक बिजली के कटों के कारण व्यापारियों का कारोबार ठप होने की कगार पर पहुंच गया है। इन बिजली कटों के कारण इंडस्ट्री भी प्रभावित हो रही है। जिससे व्यापारियों की दुकानों पर समय पर माल नहीं पहुंच पा रहा है। दूसरी तरफ आम लोगों को भी बिजली कटों के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मगर, सरकार व नेतागण कोई उचित हल निकालने के बजाय सिर्फ बयानबाजी करने तक सीमित है। इससे इस समस्या के कारण प्रभावित हो रहे लोगों व व्यापारियों में भारी रोष है। कहा कि सरकार एवं पावरकाम मैनेजमेंट जल्द उचित कदम उठाए। बिजली कटों को बंद करते हुए पर्याप्त बिजली लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। अन्यथा लोग इसी प्रकार सड़कों पर उतरकर अपना रोष जाहिर करने के लिए मजबूर होंगे। मौके पर राजेश शर्मा, अरुण गुप्ता, राकेश गुप्ता, संजीव अरोड़ा व सुमित महाजन आदि उपस्थित थे। बिजली व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा चुकी है : अनिल महाजन

गांधी चौक में दोपहर बाद पठानकोट व्यापार मंडल द्वारा अध्यक्ष एसएस बावा के नेतृत्व में बिजल कटों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। पठानकोट व्यापार मंडल के चेयरमैन अनिल महाजन ने कहा कि पिछले पांच दिन से बिजली व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा चुकी है। कहा कि पावर ही नही आएगी तो पावर कैसे मिलेगी। सुबह ही पावर कट शुरू हो जाता है और रात के 12 बजे तक जारी रहता है। कभी बिजली आती है कभी जाती है, जिससे कि उनके इनवर्टर की बैटरी भी चार्ज नहीं हो पाती। कोविड के बाद लगभग दो साल बाद त्योहार का सीजन आया है, जिससे व्यापारी खुश थे। मगर, पावर कटों के चलते उनका व्यवसाय खराब हो गया है। अगर बिजली के कटने पर जनरेटर का भी इस्तेमाल करते हैं तो 106 रुपये लीटर पेट्रोल हो गया है। कहा कि जेनरेटर तीन-चार घंटे में 500 का पेट्रोल पी जाएगा। ऐसे में वह क्या कमाएंगे। आम दुकानदार ऐसा करने में असमर्थ है। उनकी सरकार से बस इतनी ही मांग है कि जो पावर कट लग रहे हैं, उसका हल किया जाए। मौके पर अश्विनी गुप्ता, रूप लाल, राजिन्द्र अरोड़ा, मानव महाजन, अरुण, विकास महाजन, पारस महाजन अनिल डोगरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी