कचरा उठाने की व्यवस्था करने पर जताई खुशी

मामून कैंट मार्केट के व्यापार मंडल के प्रधान संजीव महाजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 10:27 PM (IST)
कचरा उठाने की व्यवस्था करने पर जताई खुशी
कचरा उठाने की व्यवस्था करने पर जताई खुशी

संवाद सहयोगी, मामून : मामून कैंट मार्केट के व्यापार मंडल के प्रधान संजीव महाजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संजीव महाजन ने बताया कि जब से मामून क्षेत्र निगम के अधीन आया है तब से लोगों व दुकानदारों के लिए कचरे को उठाने की व्यवस्था नहीं की गई। न ही कोई निगम की गाड़ी यहां पर कचरा उठाने आती है। इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही थी। विधायक अमित विज के प्रयासों से नगर निगम द्वारा दो ट्रैक्टर-ट्रालियां क्षेत्र के लोगों का कचरा उठाने के लिए लगाई गई है, जो सिंबल चौक से लेकर मामून टीसीपी तक कचरा उठाया करेंगी। इसका व्यापार मंडल मामून व क्षेत्र के लोग विधायक अमित विज का धन्यवाद किया और खुशी जाहिर की। इस अवसर पर चेयरमैन बलबीर सिंह, सचिव घनश्याम शर्मा, पीआरओ मंजीत गिल, बलविंद्र ज्योति, आशीष खजुरिया, राकेश शर्मा, संजीव शर्मा, हरि सिंह, हरीश चंदेल, धर्म सिंह, रमेश कुमार, शाम जोड़ा, दर्शन सिंह, विक्रम जीत, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

--------

सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, खानपुर : वार्ड नंबर वन में के माधोपुर रोड पर सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने का काम पार्षद हरप्रीत वालिया के पति कांग्रेस के नेता जतिन वालिया ने शुरू करवाया। जतिन वालिया ने बताया कि विधायक अमित विज के प्रयासों से खानपुर वार्ड नंबर एक के सभी क्षेत्रों में सीवरेज और पेयजल की पाइप लाइनें बिछाई जा रही है। इसके साथ ही गलियों, नालियों, टाइल वर्क, श्मशानघाट के कार्य, पार्क का निर्माण करवाने के अलावा लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माधोपुर रोड पर शुरू किए गए सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने के कार्य को पूरा करवाने के बाद सड़क की मरम्मत का कार्य भी करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी