इलेक्ट्रिक व जंपर तार चुराकर बेचने वाले दो रेलवे कर्मचारी और कबाड़ी गिरफ्तार

आरोपितों की पहचान रेलवे कर्मचारी टेक्निशियन ग्रेड-2 गुरप्रीत ¨सह उर्फ गोपी (30) निवासी गांव जंडवाल सन्नी कुमार (30) टेक्निशियन ग्रेड-1 गांव नथेर जिला कांगड़ा व कबाड़िया साजन (25) निवासी कंदरोड़ी जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है।

By Edited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:20 AM (IST)
इलेक्ट्रिक व जंपर तार चुराकर बेचने वाले दो रेलवे कर्मचारी और कबाड़ी गिरफ्तार
आरोपितों से 70 मीटर विद्युत तार, 60 मीटर जंपर तार बरामद हुई है।

पठानकोट, जेएनएन। रेलवे की संपत्ति चुराकर बेचने वाले रेलवे के दो कर्मचारियों व कबाड़िये को आरपीएफ पठानकोट कैंट ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 70 मीटर विद्युत तार, 60 मीटर जंपर तार बरामद हुई है। जबकि, बाकी का सामान उन्होंने कंदरोड़ी स्थित साजन नामक कबाड़िये को बेचा था, जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपये के करीब बनती है। आरोपितों के खिलाफ आरपीएफ पठानकोट कैंट ने 3आरपीयूपी (रेलवे संपत्ति विधि विरुद्ध कब्जा) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान रेलवे कर्मचारी टेक्निशियन ग्रेड-2 गुरप्रीत ¨सह उर्फ गोपी (30) निवासी गांव जंडवाल, सन्नी कुमार (30) टेक्निशियन ग्रेड-1 गांव नथेर जिला कांगड़ा व कबाड़िया साजन (25) निवासी कंदरोड़ी जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। चोरी के लिए टेक्निशियनों ने चला दी बैगन मशीन चोरी को अंजाम देने वाले रेलवे के दो कर्मचारी टेक्नीशियन हैं। लेकिन, दोनों ने सुरक्षा को ताक पर रखकर ओएचई शेड में खड़ी बैगन मशीन को चलाकर लूप लाइन (शं¨टग के लिए इस्तेमाल होने वाली लाइन) पर ले आए। इसके बाद उन्होंने अंदर पड़ी करीब 20-25 मीटर ओएचई तार को चुराने के बाद वापस उसे शेड में छोड़ आए। यह तो गनीमत रही कि वह इसे सकुशल वापस शेड में ले गए। यदि वह ट्रैक के नीचे उतर जाता या फिर मेन लाइन पर चला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बैगन मशीन भी ट्रैक पर दौड़ने वाला एक छोटा इंजन होता है। जिसे एक्सपर्ट के अलावा अन्य कोई नहीं चला सकता। चार स्थानों पर वारदात को दिया अंजाम -दो अक्टूबर को रेलवे कर्मचारियों ने सबसे पहले ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। -13 अक्टूबर को पहले कैंट स्टेशन के ओल्ड मिल्ट्री साइड तथा फिर कंदरोड़ी रेलवे स्टेशन के पास चोरी की घटना को अंजाम दिया। -19 अक्टूबर को बैगन मशीन को चलाकर उसमें पड़ी तार को चुराया। कैंट स्टेशन पर नाकाबंदी के दौरान तीनों चढ़े हत्थे आरोपितों को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने अपनी एक विशेष टीम का गठन किया जो हर रेलवे परिसर में आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए थी। पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर निलेश सालवी के नेतृत्व में कैंट स्टेशन के ओल्ड मिल्ट्री साइड एरिया में आरोपितों को आते देखा। टीम में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार व सब इंस्पेक्टर चंचल कुमार ने आरोपितों को रोका। इस दौरान उनकी तलाशी ली तो उनसे चुराई गई ओएचई बरामद हुई। जांच के दौरान उन्होंने बताया कि बाकी का सामान उन्होंने कंदरोड़ी के कबाड़िया साजन को बेचा था। ......................... आरोपितों ने बताया पकड़े गए सामान के अलावा बाकी सामान उन्होंने कबाड़िये को बेचा है। जिसके बाद साजन नामक कबाड़िया पर भी मामला दर्ज किया गया। आरोपित किसी गिरोह से संबंध रखते हैं कि नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। आरोपितों को एक दिन के रिमांड पर लिया है। - निलेश सालवी, इंस्पेक्टर, आरपीएफ पठानकोट कैंट।

chat bot
आपका साथी