महामाई की 26वीं वार्षिक चौंकी का किया आयोजन

आचार्य संजय मुनी ने उपस्थित लोगों को आर्शीवाद दिया। हिदू सिख एकता क्लब के प्रधान और मंडल के पंजाब अध्यक्ष निर्मल सिंह पप्पू ने मंडल के संस्थापक आचार्य संजय मुनी को नोटो का हार और महामाई की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:39 PM (IST)
महामाई की 26वीं वार्षिक चौंकी का किया आयोजन
महामाई की 26वीं वार्षिक चौंकी का किया आयोजन

जागरण संवाददाता, पठानकोट: धणेंद्र पद्मावति जागृत मंडल के संस्थापक आचार्य संजय मुनी की अध्यक्षता में गांव फरवाल में 26वीं वार्षिक महामाई की चौंकी आयोजित की गई। इसमें पहुंचे गायक रवि लाडला एंड पार्टी ने महामाई की भेंटो का गुणगान किया। गणेश वंदना से शुरुआत की गई। इससे पहले मंदिर परिसर में महामाई की ज्योति प्रज्जवलित की गई। आचार्य संजय मुनी ने उपस्थित लोगों को आर्शीवाद दिया। हिदू सिख एकता क्लब के प्रधान और मंडल के पंजाब अध्यक्ष निर्मल सिंह पप्पू ने मंडल के संस्थापक आचार्य संजय मुनी को नोटो का हार और महामाई की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं मंडल की ओर से गायक व अतिथियों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर विजय चोपड़ा, कंवलप्रीत, सुभाष चंद्र, विकास शर्मा, मिन्नी युवा क्लब पटेल चौक से प्रधान डा. एनसी मेहरा, न्यू यंग क्लब सरना से बलजीत महाजन, एस कुमार हैप्पी, मोनू मेहरा, गणेश, पवन, पंकज, जतिन, सत्ती, कुलदीप राज, बलदेव, लेखराज, मिटा, प्रेम कुमार, किशोरी लाल, हैप्पी, शालु, रमन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी