28 बच्चों ने कराटे में दिखाए गुर

कराटे प्लानेट पठानकोट की ओर से बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा का आयोजन इंचार्ज सौरभ की अध्यक्षता में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:34 AM (IST)
28 बच्चों ने कराटे में दिखाए गुर
28 बच्चों ने कराटे में दिखाए गुर

संवाद सहयोगी, पठानकोट : कराटे प्लानेट पठानकोट की ओर से बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा का आयोजन इंचार्ज सौरभ की अध्यक्षता में किया गया। इसमें कुल 28 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लेकर पास आउट किया। सौरभ ने बताया कि बच्चों की परीक्षा कराटे प्लानेट पंजाब यूनाइटेड के हेड सेनसेई अर्जुन मशाल ने लिया। इंचार्ज सौरभ ने बताया कि इस दौरान आरोही, अध्विका, हिमाक्षी, इप्सिता, अराध्या, कामना, संचित, अभिनव पुरी, निधी, तामिया, वरूण, वंश और वैष्णवी ने येलो बेल्ट की परीक्षा पास की। वहीं वरिजा अरोड़ा, प्रयाग, कविश ठाकुर, कृष्व, सिया, रोहन, रोहित, प्रणिका, अखिल अरमान, पिटू और कृष्णा ने ऑरेंज बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके अलावा आयांश अरोड़ा, गुनीत महाजन और तनिशा ने ग्रीन बेल्ट हासिल की।

chat bot
आपका साथी