जन्माष्टमी मनाने को लेकर थमा मंदिर कमेटियों का विवाद

जिला पठानकोट के विभिन्न मंदिर में जन्माष्टमी मनाने को लेकर मंदिर कमेटियों का विवाद थम गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 10:37 PM (IST)
जन्माष्टमी मनाने को लेकर थमा मंदिर कमेटियों का विवाद
जन्माष्टमी मनाने को लेकर थमा मंदिर कमेटियों का विवाद

संवाद सहयोगी, पठानकोट

जिला पठानकोट के विभिन्न मंदिर में जन्माष्टमी मनाने को लेकर मंदिर कमेटियों का विवाद थम गया है। इसी के चलते शुक्रवार को शाम चार बजे शहर के काली माता मंदिर में विभिन्न मंदिरों के पंडितों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज उपस्थित हुए और बैठक में उपस्थित समूह पंडितों को संबोधित किया। बैठक में शामिल समूह पंडितों ने सर्व सहमति से निर्णय लेते हुए 3 सितंबर को जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए सहमति जताई। इस बैठक के दौरान सर्व सहमति से पंडितों की तरफ से सनातन विद्वत्मंडल पठानकोट का गठन भी किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से काली माता मंदिर के पंडित देशबंधु भारद्वाज को परिषद का संयोजक व श्री श्री 1008 स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज को सरपरस्त चुना गया। संयोजक पंडित देशबंधु भारद्वाज ने कहा कि मंडल की अगली बैठक में पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जाएगी। इस अवसर पर पंडित भगवती प्रसाद शास्त्री, पंडित रमाकांत शास्त्री, पंडित द्वारिका प्रसाद जोशी, ओम प्रकाश, ओमप्रकाश रतूड़ी, मनोज, अर¨वद, अंबिका प्रसाद, विवेक शर्मा, प्रेम, पवन भारद्वाज, शैलेंद्र प्रसाद, मनोज जगूड़ी शर्मा, शिव शरण, विनोद कुमार वशिष्ठ, हीरामणि, कुलभूषण , आशुतोष शास्त्री, अनिल प्रसाद जगूड़ी, ओम प्रकाश जगूड़ी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी